आरसीबी ने 29 मई को क्वालिफायर-1 में पंजाब किंग्स को हराकर पहली बार 2016 के बाद IPL फाइनल में जगह बनाई है. इस साल टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक होने के नाते, उनके पास अपना पहला खिताब जीतने का सुनहरा मौका है. माइकल एथरटन और नासिर हुसैन की सबसे बड़ी चिंता यह है कि अगर RCB खिताब जीत गई, तो टीम के मेंटर दिनेश कार्तिक “बर्दाश्त के बाहर” हो जाएंगे. स्काई स्पोर्ट्स पॉडकास्ट पर मजाकिया अंदाज में नासिर हुसैन ने कहा, “RCB फाइनल में पहुंच चुकी है. अगर उन्होंने जीत लिया, तो दिनेश कार्तिक बर्दाश्त नहीं होंगे. एक ही सीजन में कोच/मेंटॉर बने और ट्रॉफी जीत ली.” माइकल एथरटन ने भी इस बात पर चुटकी लेते हुए कहा, “वो पहले से ही बर्दाश्त के बाहर हैं, अब तो दोगुना हो जाएंगे. वह जॉन टेरी की तरह ट्रॉफी प्रजेंटेशन के वक्त विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ सबसे आगे खड़े होंगे.”
पिछले संन्यास के बाद RCB के मेंटोर बने दिनेश
आपको बता दें कि दिनेश कार्तिक पहले भी नासिर हुसैन और माइकल एथरटन के साथ ब्रॉडकास्ट टीम का हिस्सा रह चुके हैं और इन तीनों के बीच अच्छी दोस्ती और ट्यूनिंग है. इतना ही नहीं दिनेश काफी समय तक आईपीएल में आरसीबी स्क्वॉड का हिस्सा रहे हैं. लेकिन हर बार उनकी टीम को फाइनल तक पहुंचने के बाद भी हार का सामना करना पड़ा है. पिछले साल आईपीएल 2024 के बाद संन्यास ले लिया था, जिसके बाद आरसीबी ने उन्हें अपना मेंटोर बनाया है.
हालांकि IPL 2025 के फाइनल में आरसीबी का मुकाबला किससे होगा, यह तय नहीं हुआ है. रविवार, 1 जून को पंजाब और मुंबई के बीच क्वालिफायर-2 खेला जाएगा, जिसके विजेता को फाइनल में आरसीबी से भिड़ना है. वैसे पंजाब भी एक ऐसी टीम है, जिसने 2008 से अब तक कभी खिताब नहीं जीता.
एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड खतरे में, बस इतने रन दूर हैं ‘भारत के मिस्टर 360’ सूर्यकुमार
शिखर धवन ने चुना IPL 2025 फाइनल का विनर, शुभमन गिल के लिए कही ये बात
वो गेंदबाज जो बल्लेबाजों को सपने में डराता है, सचिन से तुलना करते हुए मनोज तिवारी ने बताया नाम