‘एक बिहारी सब पे भारी’, वैभव सूर्यवंशी के पास विराट कोहली से भी ज्यादा बैट! नितीश राणा के साथ बातचीत हुई वायरल, देखें Video

IPL 2025 Nitish Rana and Vaibhav Suryavanshi Funny Conversation: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ जयपुर में शानदार शतक लगाकर IPL 2025 में तहलका मचा दिया था, जिसकी बदौलत राजस्थान रॉयल्स को 210 रन के लक्ष्य पर जीत मिली. इसके बाद वे रातों रात स्टार बन गए. उनकी काफी प्रशंसा भी हुई. हालांकि मुंबई के खिलाफ वैभव 0 पर आउट हो गए. अब केकेआर के खिलाफ वैभव रविवार को फिर एकबार मैदान पर दिखाई दे सकते हैं, इससे पहले वैभव और नितीश राणा के बीच मजेदार बातचीत का वीडियो वायरल हुआ है.

By Anant Narayan Shukla | May 3, 2025 7:50 AM
an image

IPL 2025 Nitish Rana and Vaibhav Suryavanshi Funny Conversation: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में अपनी बल्लेबाजी का तूफान ला दिया था. एक जबरदस्त शतक जड़कर उन्होंने IPL 2025 को तो रोशन किया ही, पूरे क्रिकेट जगत में तहलका भी मचा दिया था. बाएं हाथ के बल्लेबाज वैभव ने जयपुर में तूफानी स्ट्रोकप्ले का प्रदर्शन करते हुए राजस्थान रॉयल्स के लिए 210 रनों के लक्ष्य का पीछा बेहद आसानी से करते हुए आठ विकेट से जीत दर्ज कराई. लेकिन अपने रिकॉर्डतोड़ कारनामे के कुछ ही दिनों बाद, सूर्यवंशी को खेल की अनिश्चितता का कड़वा अनुभव हुआ, जब वे उसी मैदान पर मुंबई इंडियंस के खिलाफ महज दो गेंदों पर शून्य पर आउट हो गए.

राजस्थान रॉयल्स अब प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है और रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले की तैयारी कर रही है. इसी बीच सूर्यवंशी को साथी खिलाड़ी नितीश राणा के साथ एक हल्के-फुल्के पल साझा करते हुए देखा गया. राजस्थान रॉयल्स की ओर से साझा किए गए एक वीडियो में बैट को लेकर बात चल रही है, जिसमें राणा कहते हैं, “मैं 5 बैट देता हूं तुझे. अगर उसका काउंट 14 से ऊपर गया न…” 

इस सूर्यवंशी जवाब देते हैं, “मुझे एक ही चाहिए, बात ये है… मेरे ऐज से ज्यादा बैट्स हुए तो मैं अपना बैट उसको दे दूंगा जिसको आप बोलोगे.” राणा मजाक में कहते हैं, “मेरा बैट है, मेरी मर्जी, मैं क्यों दूं?” दोनों के बीच बैट को लेकर बात चल रही है, जिसे देखकर ऐसा लगा कि वैभव ने संभवतः नितीश राणा से बैट  की मांग की थी, लेकिन वैभव के पास बल्ले पर्याप्त हैं, जिस पर नितीश ने शर्त रख दी.  

नितीश फिर मुस्कुराते हुए कहते हैं, “तेरे पास 10 बैट हैं? 10 बैट तो बहुत होते हैं, इतने तो विराट (Virat Kohli) भाई के पास भी नहीं होते!” इस पर वैभव ने कहा कि आपके किट बैग में तो 15 हैं, वैभव की जिद के आगे शायद नितीश मान जाते हैं और कहते हैं कि रोमी सर से मिल लेना, मेरे एक बैट में थोड़ी डेंट लगी है, वो तुम ले लेना. बैट मिलने की खुशी में वैभव ने थैंक्यू कहा और ऊपर वाले को भी धन्यवाद करते दिखाई दिए. मजेदार बात रही कि इस वीडियो को रॉयल्स के हैंडल से ‘एक बिहारी, सब पे भारी’ के कैप्शन के साथ साझा किया गया है. देखें वीडियो-

वैभव की पारी पर पूरे क्रिकेट जगत की ओर से तारीफों की बाढ़-सी आ गई. सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा समेत सभी ने उन्हें शुभकानाएं दीं. इसी बीच पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने भी इस युवा खिलाड़ी की तारीफ की और साथ ही सलाह दी कि उसे समय और धैर्य देना चाहिए. उन्होंने कहा, “उसे वक्त दीजिए, जल्दबाज़ी मत कीजिए. वह एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी है, लेकिन खिलाड़ियों को विकसित होने के लिए समय चाहिए,” कपिल देव ने कहा, जो 1983 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान थे.

वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात के उस गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ राजस्थान की यादगार जीत की नींव रखी. उन्होंने 35 गेंदों में सेंचुरी जड़ी, जो आईपीएल इतिहास में किसी भारतीय द्वारा सबसे तेज शतक है और यह क्रिस गेल के 2013 में बनाए गए 30 गेंदों के शतक के बाद दूसरे स्थान पर है. सिर्फ 14 साल और 32 दिन की उम्र में, सूर्यवंशी T20 क्रिकेट में सेंचुरी लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बन गए. उनकी पारी में शामिल 11 छक्के रहे, जिसकी बदौलत वैभव ने मुरली विजय के रिकॉर्ड की बराबरी की. विजय ने 2010 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 127 रन बनाते हुए इतने ही छक्के जड़े थे. वैभव ने अपने क्रिकेट कैरियर का धमाकेदार आगाज किया है, अब राजस्थान का अगला मैच रविवार 4 मई को केकेआर के खिलाफ होगा, जहां एकबार फिर उन पर नजर रहेगी. 

इन्हें भी पढ़ें:-

10 मैचों में 7 हार के बाद भी SRH प्लेऑफ से बाहर नहीं, इस समीकरण से अंतिम 4 में बनेगी जगह

RCB के टॉप में पहुंचने में होगी मुश्किल! CSK के खिलाफ मैच में ये बन सकती है बड़ी बाधा

अंपायर से बहस क्यों हुई? शुभमन गिल ने बताया, एक ही मैच में दो बार भिड़े टाइटंस के कप्तान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version