शुभमन गिल की GT हुई बाहर, मुंबई ने बढ़ा दी पंजाब किंग्स की टेंशन
GT vs MI: शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को 20 रनों से हरा दिया है. इस हार के साथ ही शुभमन गिल की जीटी टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. जबकि एक जून को एमआई का मुकाबला दूसरे क्वालीफायर में पंजाब किंग्स से होगा. जिसे पहले क्वालीफायर में आरसीबी ने हराकर फाइनल का टिकट कटाया है.
By AmleshNandan Sinha | May 31, 2025 12:01 AM
GT vs MI: शुक्रवार को खेले गए आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को 20 रनों से हराकर बाहर कर दिया है. शुभमन गिल की गुजरात टाइटंस का सफर आज समाप्त हो गया, जबकि एमआई ने फाइनल की ओर से एक और कदम बढ़ा दिया है. एमआई की इस जीत के बाद अब पंजाब किंग्स की टेंशन बढ़ गई है, क्योंकि उसे क्वालीफायर दो में इसी का सामना करना होगा. पहले बल्लेबाजी करते हुए एमआई ने जीटी को 229 रनों का टारगेट दिया. जीटी की शुरुआत शानदार रही. सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने 49 गेंद पर 80 रनों की बेजोड़ खेली, लेकिन वह बेकार चला गया. सुदर्शन ने अपनी पारी में 10 चौके और 4 छक्का. इसके बाद वाशिंगटन सुंदर ने भी 24 गेंद पर 48 रन बनाकर अपनी टीम को मुकाबले में बनाए रखना चाहा, लेकिन दोनों के आउट होने के बाद टीम लड़खड़ा गई और आखिरी ओवर तक पहुंचे मुमाबले में एमआई ने 20 रनों से जीत दर्ज कर ली.
रोहित और बेयरस्टो ने दिया मुंबई को बड़ा स्कोर
पहली पारी में रोहित शर्मा के 50 गेंद में 81 रन और डेब्यू करने वाले जॉनी बेयरस्टो की आक्रामक पारी के दम पर पांच बार की चैंपियन टीम ने जीटी के खिलाफ 5 विकेट पर 228 रन बनाये. पिच पर हुए गुरुवार की मैच की तरह घास नहीं थी लिहाजा मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. जीटी की फील्डिंग बहुत ही लचर रही और उसने तीन अहम कैच टपकाये, जिनमें से दो रोहित के और एक सूर्यकुमार यादव (20 गेंद में 33 रन) के थे. रोहित को पावरप्ले में दो जीवनदान मिले जिसका उन्होंने भरपूर फायदा उठाया. पहले गेराल्ड कोएत्जी ने डीप में उनका कैच छोड़ा और फिर गुजरात के लिये डेब्यू करने वाले कुसल मेंडिस ने मोहम्मद सिराज की गेंद पर विकेट के पीछे कैच टपकाया.
Next stop: Qualifier 2️⃣ 😍@mipaltan are all set to meet the @PunjabKingsIPL for a ticket to glory 🎟
बेयरस्टो (22 गेंद में 47 रन) ने पावरप्ले में आक्रामक खेलते हुए मुंबई को शानदार शुरुआत दी. इंग्लैंड टीम से बाहर इस बल्लेबाज ने हाल ही में यॉर्कशर के लिये काउंटी क्रिकेट में लगातार दो अर्धशतक लगाये हैं. वह इस मैच से ही मुंबई टीम से जुड़े हैं. पावरप्ले में स्पिनर साइ किशोर के आने पर रोहित ने भी हाथ खोलने शुरू किये. मुंबई के पूर्व कप्तान ने दो चौके और एक छक्का लगाकर टीम को छठे ओवर में बिना किसी नुकसान के 79 रन तक पहुंचाया जो इस सत्र में पावरप्ले में मुंबई का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
रोहित ने राशिद खान को भी नहीं बख्शा
अधिकांश बल्लेबाज अफगानिस्तान के धुरंधर स्पिनर राशिद खान को संभलकर खेलते हैं लेकिन अपनी लय में आने पर रोहित ने उन्हें भी नहीं बख्शा और स्लॉग स्वीप पर छक्का जड़ दिया. मुंबई का स्कोर दस ओवर में एक विकेट पर 113 रन था. भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार ने कोएत्जी का स्वागत दो छक्कों के साथ किया. तिलक वर्मा ने भी 11 गेंद में 25 रन बनाये जिसमें तीन छक्के शामिल थे. कप्तान हार्दिक पंड्या ने 20वें ओवर में कोएत्जी को दो छक्के लगाकर मुंबई को 225 के पार पहुंचाया.