GT vs RCB, IPL 2024: आरसीबी ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला, देखें प्लेइंग XI

GT vs RCB, IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के मैच नंबर 45 में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी.

By AmleshNandan Sinha | April 28, 2024 3:16 PM
feature

GT vs RCB, IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के मैच नंबर 45 में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी. प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए दोनों ही टीमों को यह मुकाबला जीतना होगा. आरसीबी ने अब तक खेले गए 9 मुकाबलों में केवल दो में जीत हासिल की है और अंक तालिका में सबसे नीचे दसवें नंबर पर है. जबकि, गुजरात टाइटंस के लिए भी यह सीजन कोई खास नहीं रहा है. गुजरात ने अपने 9 में पांच मुकाबले गंवा दिए हैं आौर 8 अंकों के साथ तालिका में सातवें नंबर पर है. शुभमन गिल की कप्तानी में टीम ने कुछ मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन किया, लेकिन कई मुकाबलों में टीम जीत हासिल नहीं कर पाई. गुजरात आज अपने होम ग्राउंड का फायदा जरूर उठाना चाहेगी.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

गुजरात टाइटंस (प्लेइंग इलेवन) : रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, नूर अहमद, मोहित शर्मा
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन) : विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, यश दयाल

IPL का सबसे तेज शतक टूटने से बचा, मैकगर्क ने मचाई तबाही

IPL का पहला अर्धशतक जड़ने के बाद ध्रुव जुरेल ने परिवार संग मनाया जश्न, देखें वीडियो

दोनों कप्तानों को जीत का भरोसा

टॉस जीतने के बाद आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा कि विकेट बाद में बेहतर होगा, इसलिए हम लक्ष्य का पीछा करना पसंद करेंगे. इतने सारे उच्च स्कोर के साथ इस खेल की प्रकृति बदल गई है. हमारे गेंदबाज पिछले दो मैचों में असाधारण रहे हैं. हमने बल्ले से बड़ा स्कोर भी बनाया है. मैक्सवेल वापस आए हैं. गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने कहा हम भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे. वाकई अच्छा विकेट लग रहा है. बोर्ड पर एक अच्छा टोटल लगाने की जरूरत है. हमने अच्छी बल्लेबाजी की है, पिछले मैच में हम सिर्फ एक गेंद के अंतर से हार गए थे. यह हमारे लिए चरम पर पहुंचने का सही समय है.

आरसीबी की टीम

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, सुयश प्रभुदेसाई, अनुज रावत , हिमांशु शर्मा, विजयकुमार वैश्य, स्वप्निल सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, रीस टॉपले, टॉम कुरेन, मयंक डागर, अल्ज़ारी जोसेफ, मनोज भंडागे, आकाश दीप, सौरव चौहान, राजन कुमार.

गुजरात टाइटंस की टीम

गुजरात टाइटंस टीम: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, नूर अहमद, मोहित शर्मा, संदीप वारियर, साई सुदर्शन, शरथ बीआर, मानव सुथार, विजय शंकर, दर्शन नालकांडे, मैथ्यू वेड, उमेश यादव, केन विलियमसन, जयंत यादव, अभिनव मनोहर, जोशुआ लिटिल, कार्तिक त्यागी, स्पेंसर जॉनसन, सुशांत मिश्रा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version