24.1 C
Ranchi
Advertisement

गिल की विस्फोटक पारी के दम पर जीता गुजरात टाइटंस, SRH को 38 रनों से हराकर डाला मुश्किल में

GT vs SRH: गुजरात टाइटंस ने शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल 2025 के एक अहम मुकाबले में 38 रनों से हराकर मुश्किल में डाल दिया है. जहां टाइटंस इस जीत के बाद अंक तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गए है, वहीं सनराइजर्स के ऊपर प्लेऑफ से बाहर होने का संकट मंडरा रहा है. पहले बल्लेबाजी करते हुए गिल की टीम ने सनराइजर्स को 225 रनों का लक्ष्य दिया, लेकिन 20 ओवर में यह टीम 6 विकेट के नुकसान पर 186 रन ही बना सकी. पैट कमिंस ने इस हार के लिए बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराया.

GT vs SRH: शुभमन गिल (Shubman Gill) की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस (GT) ने शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 38 रनों से हरा दिया है. सनराइजर्स की इस हार का मतलब है कि उसके लिए अब प्लेऑफ (IPL Play off) की उम्मीदें लगभग-लगभग खत्म हो गई है. हालांकि, अब तक यह टीम रेस से बाहर नहीं हुई है. यह मुकाबला जीतकर जीटी ने प्लेऑफ की ओर एक और कदम आगे बढ़ा दिया है. जीटी अब 14 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. एसआरएच के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने हार के लिए अपने बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि बल्ले से हमारा पावरप्ले बहुत बढ़िया नहीं था. मैं भी उतना ही दोषी था जितना कोई और. शायद हमने उन्हें 20-30 अतिरिक्त रन बनाने दिए. शायद एक या दो कैच छूट गए. फिर से मैं दोषी हूं.

तेज शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाया सनराइजर्स

225 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स की ओपनिंग ठीक-ठाक रही. अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने पावर प्ले में अपना विकेट बचा नहीं पाए और 49 के स्कोर पर सनराइजर्स का पहला विकेट गिरा. तब हेड पांचवें ओवर की तीसरी गेंद पर 20 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि, दूसरी छोर से अभिषेक ने कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी और 41 गेंद पर 74 रनों की तूफानी पारी खेली. सनराइजर्स को जीत के लिए आखिरी ओवर में 44 रनों की जरूरत थी और टीम 186 के स्कोर तक ही पहुंच पाई. विकेट बचे हुए थे, लेकिन रन चेज करना नामुमकिन था. आखिरकार टीम 38 रनों से हार गई.

गुजरात के बल्लेबाजों ने दिखाया दम

इससे पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद गुजरात टाइटंस ने कप्तान शुभमन गिल, साई सुदर्शन और जोस बटलर की तिकड़ी की विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर 224 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया. कप्तान गिल ने 38 गेंद में 76 रन बनाये जबकि सुदर्शन ने 23 गेंद में 48 रन की पारी खेल उनके साथ 6.5 ओवर में पहले विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी के साथ टीम को आक्रामक शुरुआत दिलाई. इसके बाद क्रीज पर आये बटलर ने 37 गेंद में 64 रन बनाकर टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचा दिया. सनराइजर्स के लिए जयदेव उनादकट ने 35 रन देकर 3 विकेट लिए. उन्हें तीनों सफलता 20वें ओवर में मिली जिसमें उन्होंने 12 रन खर्च किए.

गिल ने खेली 76 रनों की बेजोड़ पारी

गिल ने पहले ओवर में शानदार फ्लिक पर मोहम्मद शमी के खिलाफ छक्का लगाया जबकि सुदर्शन ने इस गेंदबाज के अगले ओवर में पांच चौके जड़ कर 20 रन बटोरे. कमिंस चौथे ओवर में खुद गेंदबाजी के लिए आये लेकिन गिल ने लगातार दो चौके से उनका स्वागत किया. आखिरी गेंद पर मिडविकेट के ऊपर से छक्का लगाकर ओवर से 17 रन जुटाते हुए टीम के रनों का अर्धशतक पूरा किया. दोनों ने आक्रामक तेवर जारी रखा. सुदर्शन ने हर्षल के ओवर में चार चौके लगा दिये तो वही गिल ने उनादकट की लगातार गेंदों को बाउंड्री के पार भेजा जिससे पावरप्ले में टीम ने बिना किसी नुकसान के 82 रन बना लिये. दोनों ने कलात्मक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए बिना जोखिम लिये रन बनाये.

पावर प्ले में गुजरात की शानदार बल्लेबाजी

पावरप्ले के बाद गेंदबाजी के लिए लेग स्पिनर जीशान अंसारी ने हैदराबाद की टीम को पहली सफलता दिलायी. उन्होंने सुदर्शन को विकेट के पीछे हेनरिच क्लासेन के हाथों कैच कराया. गिल ने इसके बाद बटलर के साथ तेजी से रन बनाना जारी रखा. उन्होंने कवर क्षेत्र में शानदार ड्राइव के साथ 25 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. बटलर भी अच्छी फॉर्म में दिखे और उन्होंने अंसारी की गेंद पर सीधा छक्का जड़ा और तीन गेंद बाद इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने आईपीएल में 4000 रन पूरे कर लिए. कप्तान कमिंस ने इसके बाद हर्षल की धीमी गेंद पर गिल का कैच टपकाकर सनराइजर्स के लिए चीजों को और मुश्किल बना दिया. गिल इस समय 66 रन पर खेल रहे थे. गिल हालांकि इसका फायदा उठाने में नाकाम रहे और हर्षल के शानदार थ्रो पर रन आउट हो गये. गिल के आउट होने के बाद बटलर ने बेखौफ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए टीम को 200 रन के पार पहुंचा दिया.

ये भी पढ़ें…

ट्रांसजेंडर अब महिला क्रिकेट में नहीं होंगे शामिल, ECB ने तत्काल प्रभाव से लगाई रोक

विराट कोहली ने केवल एक वजह से T20I को कह दिया बाय-बाय, IPL के बीच में खेला बड़ा राज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel