पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में रिकल्टन ने कहा, “शानदार अनुभव रहा. मेरा परिवार भी यहां आया है, इसलिए यह सप्ताह और भी खास बन गया. वे इस सप्ताह आगे आए हैं और उनके सामने प्रदर्शन करना खास है. मुंबई इंडियंस में योगदान देकर हमेशा खुशी होती है. यह एक अच्छा समूह है और हम सही समय पर लय हासिल कर रहे हैं. (रोहित के साथ स्टैंड पर) हम दोनों के लिए टूर्नामेंट में प्रवेश करना थोड़ा धीमा था, हम अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और उनके साथ खेलना अविश्वसनीय है. पहले दो-तीन ओवरों में मौसम के कारण हम थोड़े अनिश्चित थे, लेकिन हमने अच्छा प्रदर्शन किया. बाहर निकलकर नींव रखना और फिर हार्दिक और स्काई को जिस तरह से उन्होंने खेला, उसे देखना शानदार था.”
बहुत बदलाव करने की कोशिश करने का दोषी था- रिकल्टन
रिकल्टन शुरुआती कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. इस पर उन्होंने कहा, “शायद आईपीएल की सबसे मुश्किल बात यह है कि पहली बार भारत आना, परिस्थितियों के हिसाब से अपने खेल को बदलना. शायद मैं बहुत अधिक बदलाव करने की कोशिश करने का दोषी था और अब मैं परिस्थितियों के आधार पर कुछ बदलावों के साथ अपने उस टेम्पलेट पर टिका हुआ हूं जिसने मुझे सफल बनाया. मुझे यह थोड़ा आसान लग रहा है और उम्मीद है कि मैं अब उस गति को बैकएंड में ले जा पाऊंगा. हमारे पास इतना मजबूत थिंक-टैंक, वरिष्ठ खिलाड़ी और एक बेहतरीन प्रबंधन समूह है, जब भी मेरी राय पूछी जाती है, तो मैं खुशी-खुशी अपनी राय साझा करता हूँ. लेकिन समूह के पीछे के दिमाग अविश्वसनीय रूप से शक्तिशाली हैं, इसलिए हम उन्हें अपना काम करने देते हैं और हम अपना काम करते हैं.” रिकल्टन की इस संतुलित और परिपक्व पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया.
जीत के साथ MI पॉइंट्स टेबल में टॉप पर
वहीं मैच की बात करें तो मुंबई के 217 रन के जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम दबाव में बिखर गई और सिर्फ 117 रन पर ऑल आउट हो गई. मुंबई के गेंदबाजों ने शुरू से ही हावी होकर खेला. ट्रेंट बोल्ट और कर्ण शर्मा ने तीन-तीन विकेट चटकाकर RR की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी. इस धमाकेदार जीत से मुंबई इंडियंस का नेट रन रेट भी मजबूत हुआ है और अब वे अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच गए हैं. दूसरी ओर, राजस्थान रॉयल्स को इस सीजन में अब तक आठ हार का सामना करना पड़ा है और वे प्लेऑफ की रेस से भी बाहर हो चुके हैं.
सूर्यकुमार यादव ने रचा इतिहास, IPL का 10 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़कर मचाया तहलका
50 मैचों के बाद पॉइंट्स टेबल, प्लेऑफ की रेस में ये चार टीमें आगे, दो टीमें हुईं बाहर
MI vs RR: राजस्थान के खिलाफ जीत के बाद हार्दिक हुए कन्फ्यूज, बोले; मैं नहीं जानता किसका नाम…