हैरी ब्रुक ने जड़ा आईपीएल 2023 सीजन का पहला शतक
बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद ने हैरी ब्रूक को 13.25 करोड़ रुपये में खरीदा था, वह पहले तीन मैचों में केवल 29 रन ही बना सके थे. तब उनकी काफी आलोचना भी हो रही थी. लेकिन उन्होंने आखिरकार लय हासिल कर 55 गेंद में 100 रन की नाबाद पारी खेली. ब्रूक ने 45 रन पर मिले जीवनदान का पूरा फायदा उठाया और 32 गेंद में 50 रन पर पहुंचे. इसके बाद जब ब्रूक 61 रन पर थे, तब लेग स्पिनर सूयश शर्मा ने अपनी ही गेंद पर उनके कैच करने का आसान मौका गंवा दिया था. जो केकेआर को काफी महंगा साबित हुआ. ब्रूक ने इसके बाद लॉकी फर्ग्यूसन के ओवर में पांच चौके जड़े. और उन्होंने अंतिम ओवर में उमेश यादव की गेंद पर एक रन लेकर अपना सैकड़ा पूरा किया. यह आईपीएल 2023 इतिहास की पहली शतक है. ब्रूक की इस दमदार पारी की फैंस से लेकर कई दिग्गजों ने तारीफ की है.
https://twitter.com/KowshikBalivada/status/1646903039855595521
हैदराबाद ने केकेआर को 23 रनों से दी मात
वहीं, मैच की बात करें तो हैरी ब्रूक की नाबाद शतकीय पारी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले खेलते हुए 228 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. जवाब में उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को शुरुआत में ही तीन झटके लगे. 20 के स्कोर पर तीन शीर्ष बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. उसके बाद कप्तान नितीश राणा ने 75 रनों की कप्तानी पारी खेली. पिछले मैच के हीरो रहे रिंकू सिंह ने भी 31 गेंद पर 58 रन बनाये, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाये. हैदराबाद 205 रन ही बना सकी और 23 रन से यह मुकाबला हार गयी.
Also Read: LSG vs PKBS: लखनऊ और पंजाब के बीच होगी कांटे की टक्कर, जानें प्लेइंग 11, हेड टू हेड और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स