इससे पहले स्मरण रविचंद्रन को ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर एडम जाम्पा के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में लाया गया था. जाम्पा ने दो मैच खेलने के बाद चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा. हर्ष दुबे घरेलू क्रिकेट में विदर्भ का प्रतिनिधित्व करते हैं. उन्होंने अब तक 16 टी20, 20 लिस्ट ए और 18 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में कुल 127 विकेट लिए हैं और 941 रन बनाए हैं. पिछले सीजन की सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दुबे ने 6 मैचों में 7.50 की इकॉनमी रेट से सिर्फ 4 विकेट लिए थे. महाराष्ट्र में जन्मे दुबे के नाम फर्स्ट क्लास और लिस्ट ए क्रिकेट में कुल 9 अर्धशतक भी दर्ज हैं और उनका सर्वोच्च स्कोर 76 रन है.
रणजी ट्रॉफी में हर्ष दुबे का जलवा
हर्ष दुबे ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था. 2024-25 सीजन में इसी साल फरवरी में उन्होंने 10 मैचों में 2.66 की इकॉनमी रेट से 69 विकेट झटके. उन्होंने बिहार के आशुतोष अमन का रिकॉर्ड तोड़ा था, जिन्होंने 69 विकेट लिए थे. हर्ष दुबे ने इसमें 7 बार पारी में पांच विकेट और 2 बार मैच में दस विकेट लिए थे. उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत विदर्भ ने तीसरी बार रणजी चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. फाइनल मुकाबले में फरवरी में विदर्भ ने नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में केरल को हराया.
SRH की प्लेऑफ की उम्मीद बरकरार
फिलहाल SRH अंक तालिका में 6 अंकों के साथ नौवें स्थान पर है और -1.192 का नेट रन रेट है, जो इस सीजन में सभी 10 टीमों में सबसे खराब है. जहां तक सनराइजर्स हैदराबाद की बात है, टीम की प्लेऑफ में पहुंचने की गणितीय संभावना बाकी टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर करते हुए अभी भी बनी हुई है. अगर वह अपने बाकी सभी मैच जीतती है तो भी उसके 14 पॉइंट होंगे, जो प्लेऑफ में पहुंचने के लिए नाकाफी होंगे. हालांकि संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता. सनराइजर्स का अगला मुकाबला सोमवार, 5 मई को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स से होगा. इसके बाद वह केकेआर, आरसीबी और एलएसजी का सामना करेगी.
इंग्लैंड सीरीज में बुमराह नहीं होंगे उपकप्तान, पांच मैच खेलने पर भी संशय, इन दो खिलाड़ियों पर BCCI की नजर
श्रेयस अय्यर ने खोला पंजाब किंग्स की किस्मत का ताला, 11 साल बाद दिलाई ये बड़ी सफलता
अजिंक्य रहाणे ने क्रिस गेल को पीछे कर मचाया तहलका, विराट कोहली की लिस्ट में शामिल होकर रचा इतिहास