24.1 C
Ranchi
Advertisement

जसप्रीत बुमराह की वापसी पर हेड कोच ने दी बड़ी अपडेट, क्या बदलेगी MI की किस्मत?

Jasprit Bumrah Fitness Update: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान जसप्रीत बुमराह को चोट लग गई थी, जिसके कारण उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में भी जगह नहीं मिल पाई थी. चोट के ही कारण उन्होंने अभी तक IPL 2025 का एक भी मुकाबला नहीं खेला है.

Jasprit Bumrah Fitness Update: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के 18वां सीजन का अब तक का सफर मुंबई इंडियंस (MI) के लिए काफी निराशाजनक रहा है, क्योंकि टीम को अपने शुरुआती दोनों मैच शिकस्त झेलनी पड़ी है. इसका एक बड़ा कारण स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी भी मानी जा रही है. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान जसप्रीत बुमराह को चोट लग गई थी, जिसके कारण उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में भी जगह नहीं मिल पाई थी. चोट के ही कारण उन्होंने अभी तक IPL 2025 का एक भी मुकाबला नहीं खेला है. हालांकि, MI के हेड कोच महेला जयवर्धने ने हाल ही में बुमराह के स्वास्थ्य को लेकर एक सकारात्मक अपडेट दिया था. इसी बीच मुंबई इंडियंस की टीम और उनके फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है.

नेट्स में प्रैक्टिस कर रहे बुमराह

हाल ही में मुंबई इंडियंस (MI) के लिए एक राहत की खबर सामने आई है, जो कि MI फैंस को भी खुश कर देगी. दरअसल, बुमराह ने गेंदबाजी का अभ्यास फिर से शुरू कर दिया है. वे पिछले कुछ हफ्तों से बेंगलुरु स्थित BCCI के सेंटर ऑफ एक्सेलेंस में मेडिकल टीम की निगरानी में थे. ताजा रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने नेट्स में गेंदबाजी करना शुरू कर दिया है और अभी भी नेशनल क्रिकेट अकादमी में अपनी रिकवरी पर काम कर रहे हैं. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि बहुत जल्द बुमराह MI फ्रेंचाइजी से जुड़ जाएंगे.

यह भी पढ़ें- क्यों धोनी बैटिंग ऑर्डर में ऊपर नहीं आ सकते? कोच फ्लेमिंग ने किया खुलासा, बताई शारीरिक समस्या

यह भी पढ़ें- मलाइका अरोड़ा और संगकारा दिखे एक साथ, डेटिंग की उड़ीं खबरें, CSK vs RR मैच की वायरल तस्वीरों ने मचाया तहलका

हेड कोच ने दी जानकारी

MI के हेड कोच महेला जयवर्धने ने जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को लेकर सकारात्मक खबर दी है, जिसमें उन्होंने बताया कि बुमराह तेजी से रिकवरी कर रहे हैं. हालांकि, उनकी वापसी की सटीक तारीख अभी तय नहीं हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुमराह अप्रैल के पहले सप्ताह में मुंबई इंडियंस के कैंप से जुड़ सकते हैं. साथ ही यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि वह 7 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ मैदान पर उतर सकते हैं.

IPL 2025 में मुंबई का खराब प्रदर्शन

IPL 2025 में मुंबई इंडियंस काफी खराब परफॉर्म से गुजर रही है. MI ने अभी 2 मुकाबले खेले हैं, जिनमें से किसी भी मुकाबले में टीम को जीत नहीं मिल पाई है. MI ने अपना पहला मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के साथ खेला, जिसमें टीम को 4 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी, जबकि दूसरा मुकाबला गुजरात टाइटंस (GT) के साथ खेला. इस बार भी टीम को 36 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

यह भी पढ़ें- उम्मीदें तो धोनी से थीं, लेकिन अब वो बात नहीं! राजस्थान के खिलाफ आखिरी ओवर में ऐसे हारी CSK

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel