नेट्स में प्रैक्टिस कर रहे बुमराह
हाल ही में मुंबई इंडियंस (MI) के लिए एक राहत की खबर सामने आई है, जो कि MI फैंस को भी खुश कर देगी. दरअसल, बुमराह ने गेंदबाजी का अभ्यास फिर से शुरू कर दिया है. वे पिछले कुछ हफ्तों से बेंगलुरु स्थित BCCI के सेंटर ऑफ एक्सेलेंस में मेडिकल टीम की निगरानी में थे. ताजा रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने नेट्स में गेंदबाजी करना शुरू कर दिया है और अभी भी नेशनल क्रिकेट अकादमी में अपनी रिकवरी पर काम कर रहे हैं. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि बहुत जल्द बुमराह MI फ्रेंचाइजी से जुड़ जाएंगे.
यह भी पढ़ें- क्यों धोनी बैटिंग ऑर्डर में ऊपर नहीं आ सकते? कोच फ्लेमिंग ने किया खुलासा, बताई शारीरिक समस्या
यह भी पढ़ें- मलाइका अरोड़ा और संगकारा दिखे एक साथ, डेटिंग की उड़ीं खबरें, CSK vs RR मैच की वायरल तस्वीरों ने मचाया तहलका
हेड कोच ने दी जानकारी
MI के हेड कोच महेला जयवर्धने ने जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को लेकर सकारात्मक खबर दी है, जिसमें उन्होंने बताया कि बुमराह तेजी से रिकवरी कर रहे हैं. हालांकि, उनकी वापसी की सटीक तारीख अभी तय नहीं हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुमराह अप्रैल के पहले सप्ताह में मुंबई इंडियंस के कैंप से जुड़ सकते हैं. साथ ही यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि वह 7 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ मैदान पर उतर सकते हैं.
IPL 2025 में मुंबई का खराब प्रदर्शन
IPL 2025 में मुंबई इंडियंस काफी खराब परफॉर्म से गुजर रही है. MI ने अभी 2 मुकाबले खेले हैं, जिनमें से किसी भी मुकाबले में टीम को जीत नहीं मिल पाई है. MI ने अपना पहला मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के साथ खेला, जिसमें टीम को 4 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी, जबकि दूसरा मुकाबला गुजरात टाइटंस (GT) के साथ खेला. इस बार भी टीम को 36 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
यह भी पढ़ें- उम्मीदें तो धोनी से थीं, लेकिन अब वो बात नहीं! राजस्थान के खिलाफ आखिरी ओवर में ऐसे हारी CSK