22.4 C
Ranchi
Advertisement

आज होगा IPL 2025 का शुभारंभ! KKR vs RCB पहली भिड़ंत, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड

KKR vs RCB: IPL 2025 की शुरुआत आज शनिवार 22 मार्च से होने जा रही है. पहले मुकाबले में कोलकाता और आरसीबी आमने सामने होंगी. इस धुआंधार मैच से पहले आइये जानते हैं दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड कैसा रहा है, किसका पलड़ा भारी है और किसे मिली है ज्यादा मात. KKR vs RCB Head to Head Record.

KKR vs RCB: क्रिकेट प्रेमियों के लिए रोमांच का दौर शुरू हो चुका है. आईपीएल 2025 की धमाकेदार शुरुआत आज (22 मार्च) से हो रही है, और पहला मुकाबला बेहद खास होने वाला है. कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की टीमें ईडन गार्डन्स, कोलकाता में आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला शाम 7.30 बजे से शुरू होगा. हालांकि इस मैच पर बारिश का साया है, लेकिन अगर बारिश थोड़ी भी रुकी और 5-5 ओवर का मैच हुआ तो परिणाम निकलने की पूरी संभावना रहेगी, अन्यथा दोनों टीमों के बीच 1-1 पॉइंट का बंटवारा किया जाएगा. KKR vs RCB Opening Match details.

IPL 2025 में (18वें सीजन में) दोनों टीमें नए कप्तानों के साथ उतरेंगी. गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की कमान इस बार अनुभवी अजिंक्य रहाणे संभालेंगे, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की कप्तानी रजत पाटीदार को सौंपी गई है.इस सीजन में केकेआर और आरसीबी, दोनों टीमों में कई नए खिलाड़ी देखने को मिलेंगे, लेकिन विराट कोहली, सुनील नरेन और आंद्रे रसेल जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी टीम के साथ बने रहेंगे. केकेआर को फिल साल्ट जैसे स्टार खिलाड़ी को खोना पड़ा है, जिन्होंने पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था. अब वे आरसीबी का हिस्सा हैं. 

हालांकि, अपने घरेलू मैदान पर केकेआर की कोशिश रहेगी कि वह अपने बेहतरीन प्रदर्शन को दोहराए या उससे भी बेहतर करे. इस धुआंधार मुकाबले से पहले आइये जानते हैं दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड कैसा रहा है?  

 KKR vs RCB: हेड-टू-हेड रिकॉर्ड: कौन किस पर भारी?

आईपीएल के इतिहास में अब तक केकेआर और आरसीबी के बीच कुल 34 मुकाबले खेले गए हैं. आंकड़ों पर नजर डालें तो केकेआर का पलड़ा भारी नजर आता है, जहां कोलकाता ने 20 मैचों में जीत हासिल की है, वहीं बेंगलुरु की टीम को 14 मुकाबलों में सफलता मिली है. आईपीएल 2024 के आंकड़ों पर नजर डालें तो केकेआर और आरसीबी के बीच दो मुकाबले खेले गए थे, और दोनों ही बार कोलकाता ने बेंगलुरु को हराकर अपना दबदबा कायम रखा था. अगर हालिया प्रदर्शन की बात करें, तो पिछले 7 मुकाबलों में केकेआर ने 6 बार जीत दर्ज की है, जबकि आरसीबी सिर्फ एक मैच ही जीतने में कामयाब रही है. यह आंकड़े साफ तौर पर दिखाते हैं कि केकेआर का पलड़ा भारी रहा है. KKR vs RCB Head to Head Record.

 KKR vs RCB: उच्चतम और न्यूनतम स्कोर

आरसीबी केकेआर के खिलाफ अब तक 221 रनों का सर्वाधिक स्कोर बना चुकी है, जबकि केकेआर का आरसीबी के खिलाफ सर्वोच्च स्कोर 222 रन रहा है. वहीं, सबसे कम स्कोर की बात करें तो आरसीबी का न्यूनतम स्कोर 49 रन रहा है, जबकि केकेआर का सबसे कम स्कोर 84 रन है.

IPL 2025: केकेआर और आरसीबी की स्क्वॉड

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर)

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, एनरिक नॉर्खिया, हर्षित राणा, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, स्पेंसर जॉनसन, लवनिथ सिसौदिया, अनुकूल रॉय, मोइन अली और उमरान मलिक.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी)

विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), यश दयाल, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रसिख डार, सुयश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक चिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह और मोहित राठी.

 KKR vs RCB: क्या कहता है क्रिकेट का गणित?

इस मुकाबले में जहां केकेआर अपने मजबूत गेंदबाजी आक्रमण और विस्फोटक बल्लेबाजों पर निर्भर रहेगी, वहीं आरसीबी अपने स्टार खिलाड़ियों और संतुलित टीम संयोजन के साथ उतरेगी. ईडन गार्डन्स की पिच पर बल्लेबाजों और स्पिनर्स दोनों के लिए मदद होने की संभावना है, जिससे यह मुकाबला और भी दिलचस्प होने वाला है. जहां केकेआर अपने शानदार रिकॉर्ड को बरकरार रख चाहेंगी वहीं आरसीबी इस बार बाजी मारने की कोशिश करेगी. 

लंबे-लंबे छक्के और हेलीकॉप्टर शॉट, धोनी का प्रैक्टिस सेशन देख दहल जाएंगे RCB और MI, Video

IPL 2025 KKR vs RCB: क्रिकेट फैंस की उम्मीदों पर फिरेगा पानी! ये बन रही बड़ी वजह

IND vs PAK की तरह होती है इन दो टीमों की भिड़ंत, IPL 2025 से पहले हरभजन सिंह का बड़ा बयान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel