IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में खेले जाएंगे पांच टेस्ट मैच

India vs Australia: IND vs AUS: इस साल बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत और ऑस्ट्रेलिया पांच टेस्ट मैच खेलेंगे. पहले सीरीज चार मैचों का होता था. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इसकी जानकारी दी. बीसीसीआई ने भी इसकी पुष्टि कर दी है.

By Agency | March 25, 2024 4:39 PM
feature

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अब चार के बजाए पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को यह घोषणा की. यह 1991-92 के बाद पहला अवसर होगा जब इन दोनों देशों के बीच पांच टेस्ट मैच की श्रृंखला खेली जाएगी. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए खेले जाने वाली यह श्रृंखला ऑस्ट्रेलिया के 2024-25 के कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण होगी. इसका कार्यक्रम आने वाले दिनों में जारी किया जाएगा.

IND vs AUS: पहली बार गर्मियों में खेला जाएगा सीरीज

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 1991-92 के बाद पहली बार इन गर्मियों में पांच टेस्ट मैच की श्रृंखला खेली जाएगी. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए होने वाली यह श्रृंखला 2024-25 के घरेलू कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण होगी.’ भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की विज्ञप्ति में कहा, ‘बीसीसीआई टेस्ट क्रिकेट की समृद्ध विरासत को संरक्षित रखने के अपने समर्पण के प्रति दृढ़ है. यह एक ऐसा प्रारूप है जिसका हम सबसे अधिक सम्मान करते हैं.’

IPL 2024: साई किशोर ने शुभमन गिल की जमकर की तारीफ, कप्तानी को लेकर कह दी बड़ी बात

IND vs AUS: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अध्यक्ष ने कही यह बात

जय शाह ने आगे कहा, ‘बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को पांच टेस्ट मैच तक बढ़ाने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ हमारा सहयोग टेस्ट क्रिकेट के महत्व को बढ़ावा देने की हमारी सामूहिक प्रतिबद्धता को दर्शाता है.’ इस श्रृंखला का पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला जा सकता है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अध्यक्ष माइक बेयर्ड ने कहा, ‘हमारे दोनों देशों के बीच कड़ी प्रतिद्वंद्विता को देखते हुए हमें बेहद खुशी है की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को अब पांच टेस्ट मैच का कर दिया गया है.’

IND vs AUS: भारत का रहा है दबदबा

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अब तक भारत का दबदबा रहा है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस ट्रॉफी के लिए अब तक 16 सीरीज खेले गए हैं. इनमें भारत ने 10 बार ट्रॉफी अपने नाम किया है. ऑस्ट्रेलिया को पांच जीत मिली है. एक सीरीज बराबरी पर समाप्त हुई है. पिछले चार बार से भारत यह सीरीज जीतता आया है. पहली बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 1996-97 में खेली गई थी. वह एक मैच का सीरीज था, जिसे भारत ने जीता था. उसके बाद 1997-98 में तीन मैचों की सीरीज भारत ने 2-1 से जीती थी. ऑस्ट्रेलिया को पहली जीत 1999-2000 में मिली थी.

IPL 2024: किरोन पोलार्ड ने किया कप्तान हार्दिक पांड्या का बचाव, सातवें नंबर पर आए थे बल्लेबाजी करने
संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version