how bio bubble : आईपीएल 2020 (IPL 2020) का मुकाबला इस समय यूएई में खेला जा रहा है. इस बार कोरोना के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखकर टूर्नामेंट भारत में नहीं कराया गया. यूएई में टीमों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए एक सुरक्षित माहौल तैयार किया गया है. जिसका नाम ‘बायो बबल’ (bio bubble) या जैविक सुरक्षित वातावरण या बाय-सिक्योर बबल एनवायरमेंट दिया गया है. आप सोच रहे होंगे, ये कोई नहीं बात तो रही नहीं, तो फिर चर्चा क्यों हो रही है. दरअसल किंग्स इलेवन पंजाब की को-ऑनर प्रीति जिंटा ने एक वीडियो सोशल मीडिया में शेयर की हैं, जिसमें उन्होंने दिखाया है कि बायो बबल कैसा है. किस तरह से उसमें रहते हैं. प्रीति इस समय अपनी टीम का हौसला बढ़ाने के लिए यूएई में ही हैं.
प्रीति ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें स्वास्थ्यकर्मी अभिनेत्री का कोरोना टेस्ट के सैंपल कलेक्ट करती नजर आ रही है. प्रीति स्वास्थ्यकर्मी का परिचय भी देती हैं. प्रीति ने अपने ट्विटर हैंडल पर वाीडियो इस लिए शेयर किया, क्योंकि उनके कई लोग बायो बबल के बारे में जानकारी मांग रहे थे और जानना चाह रहे थे कि यह क्या है.
वीडियो शेयर करते हुए प्रीति ने बताया कि उनका अभी तक 28 बार कोरोना टेस्ट हो चुका है. एक सुरक्षित माहौल में आईपीएल कराने के लिए प्रीति ने बीसीसीआई और आईपीएल को धन्यवाद भी दी.
वीडियो के साथ प्रीति ने लिखा, लोग मेरे से आए दिन पूछते है कि आईपीएल टीम बायो बबल क्या है? यह 6 दिनों का क्वारंटीन होता है, हर चौथे दिन आपको कोरोना टेस्ट करवाना होता है, आपको अपने रूम में ही रहना होता है, मैंने किंग्स इलेवन पंजाब के रेस्टरां, जीम, और स्टेडियम को चुना है. बहुत धन्यवाद बीसीसीआई, किंग्स इलेवन पंजाब स्टाफ को, जिन्होंने हमको सेहत के लिए इतना कुछ किया है.
दरअसल कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए, एक ऐसा माहौल तैयार किया गया है, जिसमें खिलाड़ी संक्रमण से मुक्त होकर क्रिकेट खेल सके. इसमें कई कड़े नियम बनाये गये हैं. जिसका पालन खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ को करना अनिवार्य है. नियम के अनुसार इस माहौल में प्रवेश के लिए सभी को कई दौर के कोरोना टेस्ट से गुजरना पड़ा है और निगेटिव आने के बाद ही प्रवेश मिलता है. इससे पहले सभी को 6 दिन कोरेंटिन में रहना होता है. खिलाड़ियों को बाहरी माहौल से एकदम अलग कर दिया जाता है. अगर कोई इसका पालन नहीं करता है या इसका उल्लंघन करता है तो उसे दंडित करने का भी नियम है.
Posted By – Arbind Kumar Mishra