kareena kapoor khan son Taimur playing cricket : आईपीएल 2020 के मुकाबले यूएई में हो रहे हैं, लेकिन इसका क्रेज पूरे देश-दुनिया में छाया हुआ है. इंडियन प्रीमियर लीग का बुखार बॉलीवुड भी चढ़ा हुआ है. घर बैठे कई स्टार आईपीएल के मजे भी ले रहे हैं और तसवीरें और कमेंट्स शेयर कर रहे हैं. इस बीच बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान का एक पोस्ट काफी वायरल हो रहा है.
दरअसल करीना ने अपने बेटे तैमूर की क्रिकेट खेलते हुए एक तसवीर अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया, जिसमें नन्हा तैमूर क्रिकेट की पीच पर हाथ में बड़ा सा बल्ला थामे खेलने में व्यस्त नजर आ रहा है. इसके अगल-बगल लोग भी नजर आ रहे हैं. करीना ने तसवीर शेयर करने के साथ लिखा कि आईपीएल में कोई जगह है क्या. मैं भी खेल सकता हूं. बस क्या था, करीना के इस पोस्ट पर धड़ाधड़ कमेंट्स आने लगे. एक यूजर ने लिखा,’ एक स्टार ने जन्म ले लिया है.’ एक अन्य यूजर ने लिखा,’ दादाजी की छवि पोते में.’
Also Read: IPL 2020 : सहवाग ने धौनी को बताया ‘गब्बर’ – कहा, ‘एमएस के प्रकोप से अगर कोई बचा सकता है, तो वो खुद एमएस है’, देखें वीरु की बैठक
इन तमाम कमेंट्स के बीच आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीम दिल्ली कैपिटल्स का कमेंट्स भी काफी वायरल हो रहा है. लोग दिल्ली के कमेंट्स को भी काफी लाइक कर रहे हैं. दरअसल तैमूर की तसवीर पर दिल्ली की टीम ने कमेंट्स करते हुए लिखा, ‘हम उन्हें अपने साथ गरजते हुए देखना पसंद करेंगे. एक सच्चा नवाब हमेशा कैपिटल सिटी का रहता है.’
Also Read: क्या IPL में कोई जगह है? तैमूर की तसवीर शेयर कर करीना ने पूछा सवाल, फैंस कर रहे ऐसे कमेंट
मालूम हो तैमूर बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान का बेटा है. सैफ अली खान के पिता मंसूर अली खान पटौदी थे, जो टीम इंडिया के महान खिलाड़ियों में से एक थे. उन्होंने भारतीय टीम के लिए कई यादगार मैच खेले और अपने जमाने के मशहूर खिलाड़ी हुआ करते थे. मंसूर अली खान पटौदी ने भारत के लिए 46 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 2793 रन बनाये और 1 विकेट भी चटकाये.
Posted By – Arbind Kumar Mishra