Home Badi Khabar IPL 2020 News : जब धौनी ने क्रिस गेल की उतारी नकल, Video Viral

IPL 2020 News : जब धौनी ने क्रिस गेल की उतारी नकल, Video Viral

0
IPL 2020 News : जब धौनी ने क्रिस गेल की उतारी नकल, Video Viral
Abu Dhabi: CSK Skipper MS Dhoni plays a shot during the first cricket match of IPL 2020 against Mumbai Indians, at Sheikh Zayed Stadium, Abu Dhabi, UAE, Saturday, Sept. 19, 2020. (PTI Photo/Sportzpics)(PTI19-09-2020_000254B)

नयी दिल्ली : हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी इस समय यूएई में आईपीएल में व्यस्त हैं. आईपीएल 2020 में धौनी इस बार नये तेवर के साथ मैदान पर उतरे हैं. उनकी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन शानदार रहा है. हालांकि टीम को तीन लगातार हार भी मिल चुकी है, जिसके बाद धौनी की जमकर आलोचना भी हुई, लेकिन किंग्स इलेवन पंजाब की युवा टीम पर 10 विकेट की धमाकेदार जीत ने एक बार फिर से धौनी और चेन्नई की टीम पर जान फूंक दी है.

पंजाब के खिलाफ मिली धमाकेदार जीत के बाद महेंद्र सिंह धौनी काफी राहत महसूस कर रहे हैं. इस समय सोशल मीडिया में उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में धौनी यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल से मिलते नजर आ रहे हैं. धौनी का गेल से मिलना खास तो है, लेकिन उससे कहीं अधिक खास बात है धौनी का गेल का नकल करना.

वीडियो में धौनी जब गेल से मिलते हैं, उससे पहले वो गेल की चाल का नकल उतारते हैं. नकल करते हुए धौनी के चेहरे पर मुस्कान भी नजर आ रही है. दूसरी ओर धौनी से मिलकर गेल भी काफी खुश नजर आ रहे हैं.

https://twitter.com/DhoniGifs/status/1313352290347053057

मालूम हो 41 साल के क्रिस गेल को अब तक मौजूदा आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिला है. किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेल रहे गेल को अब भी मैदान पर वापसी का इंतजार है. हालांकि ऐसी खबर है कि गेल जल्द ही मैदान पर चौको-छक्कों की बरसात करते नजर आएंगे.

Also Read: IPL 2020 Records : रोहित शर्मा आज तोड़ सकते हैं रैना के दो बड़े रिकॉर्ड, 86 रन बनाते ही आईपीएल में रच देंगे इतिहास

किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाजी कोच वसीम जाफर ने गेल की वापसी को लेकर संकेत भी दिये हैं. उन्होंने कहा, क्रिस गेल को जल्द ही अंतिम एकादश में खेलने का मौका मिलेगा. किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को टूर्नामेंट में अब तक जूझना पड़ा है और उसने पांच में से चार मैच गंवाए हैं. 41 साल के दिग्गज गेल शानदार फॉर्म में हैं. कोच ने बताया कि क्रिस गेल मैदान पर उतरने के लिए उत्सुक हैं.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version