Home Badi Khabar IPL 2020 : आईपीएल में बायो बबल का उल्लंघन किया तो टीम और खिलाड़ियों की खैर नहीं, भरना पड़ेगा भारी जुर्माना

IPL 2020 : आईपीएल में बायो बबल का उल्लंघन किया तो टीम और खिलाड़ियों की खैर नहीं, भरना पड़ेगा भारी जुर्माना

0
IPL 2020 : आईपीएल में बायो बबल का उल्लंघन किया तो टीम और खिलाड़ियों की खैर नहीं, भरना पड़ेगा भारी जुर्माना

नयी दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान ‘बायो-बबल’ से उल्लंघन पर खिलाड़ी को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ सकता है और उनकी टीमों के एक करोड़ रुपये का भारी जुर्माना भरने के अलावा तालिका में अंक भी काटे जा सकते हैं.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने भाग लेने वाली सभी आठ फ्रेंचाइजी टीमों को अधिसूचना दी कि ‘बायो-बबल’ से ‘अनधिकृत रूप से बाहर’ जाने के लिये खिलाड़ी को छह दिन के पृथकवास में जाना होगा. अगर ऐसा दूसरी बार होता है तो एक मैच का निलंबन लगाया जायेगा और तीसरे उल्लघंन पर उसे टूर्नामेंट से बाहर कर दिया जायेगा और उसकी जगह टीम को कोई और खिलाड़ी भी नहीं मिलेगा.

Also Read: KXIP vs MI Match Prediction : वाइल्ड कार्ड इंट्री पाकर ईशान ने मचाया तूफान, पंजाब और मुंबई के ये 6 खिलाड़ी चले तो जीत पक्की

खिलाड़ियों को दैनिक स्वास्थ्य पासपोर्ट पूरा नहीं करने, जीपीएस ट्रैकर नहीं पहनने और निर्धारित कोविड-19 जांच समय पर नहीं करवाने के लिये 60,000 रुपये के करीब का जुर्माना देना पड़ सकता है. यही नियम परिवार के सदस्यों और टीम अधिकारियों के लिये भी हैं.

संयुक्त अरब अमीरात में चल रहे टूर्नामेंट के हर पांचवें दिन सभी खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ की कोविड-19 जांच की जा रही है. टीम अधिकारियों को भी यह सुनिश्चित करने में काफी सतर्क होने की जरूरत है कि सख्त ‘बायो-बबल’ का उल्लघंन नहीं हो.

Also Read: IPL 2020 : RCB ने जीत के लिए बनाया बड़ा प्लान, कोहली-पडिक्कल, स्टेन-सैनी बने जोड़ीदार

अगर कोई फ्रेंचाइजी ‘किसी व्यक्ति को बबल में खिलाड़ी/सहयोगी स्टाफ से बातचीत करने की अनुमति देती है’ तो उसे पहले उल्लंघन पर एक करोड़ रूपये का जुर्माना भरना होगा, दूसरी बार ऐसा करने पर एक अंक काट लिया जायेगा और तीसरे उल्लंघन के लिये दो अंक (एक जीत के बराबर) काट लिये जायेंगे.

Also Read: IPL 2020: कोलकाता से मिली हार के बाद राजस्थान के कप्तान स्मिथ ने कही यह बात

Posted By – Arbind Kumar Mishra

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version