Home Badi Khabar IPL 2020 Record : ‘हिटमैन’ का आईपीएल में एक और धमाका, कोहली-रैना के बाद ऐसा करने वाली तीसरे खिलाड़ी

IPL 2020 Record : ‘हिटमैन’ का आईपीएल में एक और धमाका, कोहली-रैना के बाद ऐसा करने वाली तीसरे खिलाड़ी

0
IPL 2020 Record : ‘हिटमैन’ का आईपीएल में एक और धमाका, कोहली-रैना के बाद ऐसा करने वाली तीसरे खिलाड़ी

नयी दिल्ली : आईपीएल 2020 (IPL 2020) इस समय यूएई की धरती पर खेला जा रहा है. अब तक 13 मैच हो चुके हैं. कोरोना संक्रमण के खौफ के बीच अब तक हफ्ते भर का समय भी गुजर चुका है. टूर्नामेंट में अब तक कई रिकॉर्ड भी बन चुके हैं. किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के खिलाफ 13वें मैच में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit sharma) ने भी आईपीएल में बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है.

पंजाब के खिलाफ रोहित शर्मा ने जैसे ही दो रन बनाये, आईपीएल में उनके 5000 रन पूरे हो गये. आईपीएल में 5000 रन पूरा करने वाले रोहित शर्मा तीसरे खिलाड़ी बने गये हैं. रोहित शर्मा ने 192 मैचों की 187 पारियों में पूरा किया.

विराट कोहली के नाम सबसे अधिक रन का रिकॉर्ड

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली के नाम आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. कोहली ने अब तक 180 मैचों की 172 परियों में 5430 रन बना लिये हैं. जबकि दूसरे नंबर चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज सुरेश रैना 193 मैचों की 189 पारियों में 5368 रन बनाये हैं.

Also Read: IPL 2020: उथप्पा ने मैच के दौरान गेंद पर लगाया स्लाइवा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
सबसे तेज 5000 रन का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम

आईपीएल में सबसे तेज 5000 रन बनाने का रिकॉर्ड भी विराट कोहली के नाम दर्ज है. कोहली ने केवल 157 पारियों में 5000 रन पूरे किये थे. रोहित शर्मा ने 5000 रन 187 पारियों में पूरा किया.

Also Read: IPL 2020 : आईपीएल में बायो बबल का उल्लंघन किया तो टीम और खिलाड़ियों की खैर नहीं, भरना पड़ेगा भारी जुर्माना
रोहित के पीछे डेविड वॉर्नर

आईपीएल में 5000 रन के करीब कई खिलाड़ी पहुंच चुके हैं. लेकिन सबसे करीब में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर हैं. वॉर्नर अब तक 129 मैच खेले हैं, जिसमें 129 पारियों में ही उन्होंने 4793 रन बना लिये हैं. इस सीजन में उनके पास 5000 रन के आंकड़े को छूने का और सबसे तेज पांच हजारी बनने का मौका है.

रोहित शर्मा इस आईपीएल में सुरेश रैना के रिकॉर्ड को छोड़ सकते हैं पीछे, केवल धौनी से है टक्कर

रोहित शर्मा के पास मौजूदा आईपीएल में एक और उपलब्धि हासिल करने का मौका है. दो और मैच खेलते ही रोहित शर्मा सुरेश रैना के सबसे अधिक आईपीएल मैच खेलने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगे. रोहित शर्मा ने अब तक 192 मैच खेले हैं और रैना 193 मैच खेले हैं. मौजूदा सीजन में रैना नहीं खेल रहे और इसलिए रोहित शर्मा के पास इस रिकॉर्ड को तोड़ने का पूरा मौका है.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version