Home Badi Khabar IPL 2020 Super Saturday : आज दो-दो मुकाबले, पहले राजस्थान और बेंगलुरु के बीच भिड़ंत फिर केकेआर-दिल्ली के बीच टक्कर

IPL 2020 Super Saturday : आज दो-दो मुकाबले, पहले राजस्थान और बेंगलुरु के बीच भिड़ंत फिर केकेआर-दिल्ली के बीच टक्कर

0
IPL 2020 Super Saturday : आज दो-दो मुकाबले, पहले राजस्थान और बेंगलुरु के बीच भिड़ंत फिर केकेआर-दिल्ली के बीच टक्कर
Abu Dhabi: Pat Cummins of Kolkata Knight Riders celebrates the wicket of Jonny Bairstow of Sunrisers Hyderabad during their Indian Premier League 2020 cricket match at the Sheikh Zayed Stadium, Abu Dhabi, Saturday, Sept. 26,2020. (PTI Photo/Sportzpics for BCCI) (PTI26-09-2020_000155B)

नयी दिल्ली : आईपीएल 2020 में आज दिन बेहद खास है. खास इस मामले में क्योंकि आज दो-दो मैच खेले जाएंगे. पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आमने-सामने हैं. तो शाम कोलकाता नाइट राइर्ड्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच महामुकाबला होगा.

पहले मैच में राजस्थान की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है. अब तक दोनों टीमें मौजूदा टूर्नामेंट में 3-3 मैच खेल चुकी हैं. जिसमें दोनों के प्वाइंट बराबर हैं. दोनों ने दो-दो मैच जीते हैं, तो एक-एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है.

शाम में कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाले मैच में शारजाह के अपेक्षाकृत छोटे मैदान पर विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल और ऋषभ पंत पर निगाहें टिकी रहेंगी.

रसेल ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पिछले मैच में दुबई के बड़े मैदान पर तीन छक्के जड़कर अपने आक्रामक तेवरों की झलक दिखायी थी, लेकिन पंत अभी तक अपना नैसर्गिक खेल दिखाने में नाकाम रहे हैं और उन्होंने अधिक सतर्कता बरती है.

पंत पर दबाव भी होगा क्योंकि केएल राहुल, इशान किशन और संजू सैमसन जैसे उनके प्रतिस्पर्धी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. आईपीएल के वर्तमान सत्र में यह पहला अवसर होगा जबकि एक दिन में दो मैच खेले जाएंगे लेकिन इनमें से शारजाह में होने वाले इस मैच में रनों का अंबार लगने की संभावना है क्योंकि यहां बांउड्री छोटी हैं.

Also Read: IPL 2020: किंग्स XI पंजाब के खिलाफ मैच में वापसी को बेताब होगी चेन्नई सुपर किंग्स

केकेआर के पास अगर शुभमन गिल, आंद्रे रसेल और इयोन मोर्गन जैसे बल्लेबाज हैं तो दिल्ली के खेमे में पंत, मार्कस स्टोइनिस और श्रेयस अय्यर मौजूद है. ये सभी बड़े शॉट खेलने में माहिर हैं तथा इस मैदान पर अब तक खेले गये दो मैचों लगे 62 छक्कों में इजाफा करने के लिये तैयार हैं.

केकेआर धीरे धीरे लय में लौटता दिख रहा है जबकि दिल्ली को दो जीत के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा. पिछले मैच में केकेआर के युवा तेज गेंदबाजों कमलेश नागरकोटी और शिवम मावी ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन यहां उनकी असली परीक्षा होगी जहां का विकेट बल्लेबाजी के लिये अनुकूल है.

सुनील नारायण पहले तीन मैचों में बल्लेबाज के रूप में नहीं चल पाये और उन्होंने केवल 24 रन बनाये लेकिन केकेआर संभवत: अपने विजयी संयोजन में किसी तरह का परिर्वतन नहीं करेगा. नारायण ने हालांकि हमेशा की तरह गेंदबाजी में अपनी छाप छोड़ी है. टीम के पास टॉम बैंटन के रूप में रिजर्व सलामी बल्लेबाज हैं लेकिन शारजाह के मैदान को देखते हुए केकेआर नारायण को ही शीर्ष क्रम में रखना चाहेगा जो मोहित शर्मा, इशांत शर्मा या अवेश खान जैसे भारतीय गेंदबाजों पर हावी हो सकता है.

Also Read: IPL 2020: हैदराबाद के खिलाफ धौनी से पहले जाधव को भेजने के सवाल पर भड़के फ्लेमिंग

टीमें इस प्रकार हैं :

दिल्ली कैपिटल्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन, पृथ्वी सॉव, शिमरोन हेटमायर, कागिसो रबाडा, अजिंक्य रहाणे, अमित मिश्रा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशांत शर्मा, अक्षर पटेल, संदीप लेमिचाने, कीमो पॉल, डेनियल सैम्स, मोहित शर्मा, एनरिक नार्जे, एलेक्स कैरी, अवेश खान, तुषार देशपांडे, हर्षल पटेल, मार्कस स्टोइनिस, ललित यादव.

कोलकाता नाइट राइडर्स: दिनेश कार्तिक (कप्तान और विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, नितीश राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, रिंकू सिंह, संदीप वारियर, शिवम मावी, शुभमन गिल, सिद्धेश लाड, सुनील नारायण, पैट कमिन्स, इयोन मोर्गन, वरुण चक्रवर्ती, टॉम बैंटन, राहुल त्रिपाठी, क्रिस ग्रीन, एम सिद्धार्थ, निखिल नाइक, अली खान.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version