IPL 2021: शाहरुख खान हैं केकेआर के मालिक
शुभमन गिल ने बातचीत के दौरान एड शीरन को बताया कि वह पहले शाहरूख खान की मालिकाना वाली फ्रेंचाइजी केकेआर के लिए खेलते थे. शीरन ने पहले कहा कि वह गिल से मुलाकात के बाद शाहरूख खान के साथ डिनर करने वाले हैं. जब गिल ने शीरन से कहा कि उनसे पूछना कि उन्होंने मुझे रिटेन क्यों नहीं किया. यह एक हल्का-फुल्का पल था जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि देखा जाए तो मेगा नीलामी से पहले कई खिलाड़ी फिर से नीलामी में जाना चाहते हैं, ऐसे में फ्रेंचाइजी वैसे खिलाड़ियों को रिलीज कर देती हैं.
IPL 2024: रोहित शर्मा करेंगे मुंबई इंडियंस का नेतृत्व, टीम इंडिया के पूर्व स्टार का दावा
IPL 2021: गिल ने पंजाब के खिलाफ जड़े नाबाद 89 रन
शुभमन गिल के साथ क्या हुआ था, इसका खुलासा या तो गिल कर सकते हैं या फ्रेंचाइजी के मालिक. गुजरात टाइटंस के कप्तान गिल ने गुरुवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ नाबाद 89 रनों की शानदार पारी खेली. लेकिन पंजाब के शशांक सिंह ने गुजरात के मुंह से जीत छीन ली. शशांक ने 29 गेंद पर 61 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को 200 के लक्ष्य का पीछा करने में मदद की. उन्होंने पंजाब को तीन विकेट से जीत दिलाई. यह मुकाबला काफी रोमांचक था.
IPL 2021: शशांक ने गुजरात के हाथ से छीनी जीत
शुभमन गिल ने 48 गेंदों में 89 रन बनाए. जो इस सीजन में अब तक का उनका सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है. उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और चार छक्के लगाकर गुजरात को चार विकेट पर 199 रन तक पहुंचाया. गुजरात के लिए बी साई सुदर्शन ने 19 गेंदों में 33 रन और राहुल तेवतिया की आठ गेंदों में नाबाद 23 रन की पारी खेली. गुजरात से जीत छीनने वाले शशांक ने 6 चौके और 4 छक्के लगाए और पंजाब को एक गेंद शेष रहते हुए जीत दिला दी. अंक तालिका में पंजाब पांचवें और गुजरात छठे नंबर पर है.