IPL 2022: युजवेंद्र चहल के खुलासे के बाद रवि शास्त्री ने की दोषी पर आजीवन प्रतिबंध लगाने की मांग

युजवेंद्र चहल ने एक चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा कि आईपीएल के शुरुआती दिनों में एक खिलाड़ी ने उन्हें 15वें फ्लोर की बालकनी से लटका दिया था. इस खुलासे के बाद टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने दोषी खिलाड़ी पर आजीवन प्रतिबंध लगाने का मांग की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2022 4:22 PM
feature

युजवेंद्र चहल के साथ इंडियन प्रीमियर लीग के शुरुआती दिनों में हुए शारीरिक उत्पीड़न के खुलासे के बाद टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने दोषी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने दोषी क्रिकेटर पर आजीवन प्रतिबंध लगाने की वकालत की है. उन्होंने कहा कि दोषी खिलाड़ी को कभी क्रिकेट के मैदान के समीप आने की स्वीकृति नहीं दी जानी चाहिए.

चहल ने किया चौंकाने वाला खुलासा

स्तब्ध कर देने वाले खुलासे में युजवेंद्र चहल ने कहा था कि 2013 में आईपीएल मुकाबले के बाद वह बाल बाल बच गये थे. नशे में धुत्त एक खिलाड़ी ने बेंगलुरू में होटल के 15वें माले की बालकनी से उन्हें लटका दिया था. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए शास्त्री ने कहा कि यह कोई हंसी-मजाक का मामला नहीं है. शास्त्री ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा कि मुझे नहीं पता कि इससे जुड़ा व्यक्ति कौन है, वह उस समय होश में नहीं था.

Also Read: जब युजवेंद्र चहल को एक खिलाड़ी ने 15वीं मंजिल की बालकनी से लटका दिया था, खुद ही किया चौंकाने वाला खुलासा
घटना से रवि शास्त्री काफी नाराज

शास्त्री ने कहा कि यह बड़ी चिंता की बात है. किसी का जीवन खतरे में था, कुछ लोगों को यह मजाकिया लग सकता है लेकिन यह बिलकुल भी मजाकिया नहीं है. उन्होंने कहा कि इससे पता चला है कि जिसने भी ऐसा करने का प्रयास किया वह उचित स्थिति में नहीं था. जब आप ऐसी स्थिति में होते हो और कुछ ऐसा करने का प्रयास करते हो तो गलती होने की संभावना और अधिक हो जाती है. यह बिलकुल भी स्वीकार्य नहीं है.

राजस्थान रॉयल्स ने वीडियो किया शेयर

देश के शीर्ष लेग स्पिनरों में शामिल 31 साल के चहल ने रविचंद्रन अश्विन के साथ बातचीत के दौरान यह खुलासा किया था. इस बातचीत का वीडियो उनकी नयी आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने जारी किया. चहल शास्त्री के मार्गदर्शन में भारतीय टीम की ओर से खेले हैं. शास्त्री ने कहा कि मैं पहली बार इस तरह की चीज सुन रहा हूं. यह बिलकुल भी मजाकिया नहीं है. अगर यह घटना आज होती है तो दोषी पर आजीवन प्रतिबंध लगना चाहिए और उस व्यक्ति को जितना जल्दी संभव हो पुनर्वास केंद्र में भेजा जाना चाहिए.

Also Read: IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स ने जिस खिलाड़ी पर लगाया 2 करोड़ का दांव, इस कारण आईपीएल से हुए बाहर
खिलाड़ी तुरंत दें ऐसी घटना की जानकारी

उन्होंने कहा कि आजीवन प्रतिबंध, बेहतर है कि वह क्रिकेट के मैदान के समीप नहीं आए, तभी उसे पता चलेगा कि यह मजाकिया है या नहीं. चहल ने कहा था कि काफी लोगों को इस घटना की जानकारी नहीं थी क्योंकि उन्होंने इसे अपने तक रखा था. पूर्व भारतीय ऑलराउंडर शास्त्री ने कहा कि यह महत्वपूर्ण हे कि खिलाड़ी जल्द से जल्द इस तरह की घटनाओं की जानकारी दें और कोई त्रासदी होने का इंतजार नहीं करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version