Home Badi Khabar IPL 2022: फाफ डुप्लेसिस ने अनुज रावत को बताया भविष्य का स्टार, मुंबई के खिलाफ खेली तूफानी पारी

IPL 2022: फाफ डुप्लेसिस ने अनुज रावत को बताया भविष्य का स्टार, मुंबई के खिलाफ खेली तूफानी पारी

0
IPL 2022: फाफ डुप्लेसिस ने अनुज रावत को बताया भविष्य का स्टार, मुंबई के खिलाफ खेली तूफानी पारी
Pune: Anuj Rawat of Royal Challengers Bangalore celebrates after scoring a half century, during match 18 of the Indian Premier League 2022 cricket tournament between the Royal Challengers Bangalore and the Mumbai Indians, at the MCA International Stadium in Pune, Saturday, April 9, 2022. (Sportzpics for IPL/PTI Photo)(PTI04_09_2022_000259B)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के कप्तान फाफ डुप्लेसी इस इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में अपनी टीम के साथी अनुज रावत (Anuj Rawat) से काफी प्रभावित हैं और उन्हें लगता है कि यह युवा विकेटकीपर बल्लेबाज भविष्य का स्टार बनने की ओर अग्रसर है.

अनुज रावत ने मुंबई के खिलाफ जमाया तूफानी अर्धशतक

बायें हाथ के बल्लेबाज अनुज रावत ने इस आईपीएल में अब तक आरसीबी के सभी मैचों में डुप्लेसी के साथ पारी शुरू की है. लेकिन रावत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन शनिवार को पिछले मुकाबले में ही आया जिसमें उन्होंने 47 गेंद में 66 रन की पारी खेली और पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली जीत में प्लेयर ऑफ द मैच रहे.

Also Read: RCB vs MI, IPL 2022 : सूर्यकुमार पर भारी पड़े अनुज रावत, आरसीबी ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराया

डुप्लेसी ने कहा, अनुज मैदान पर दिखा रहे जज्बा

डुप्लेसी ने एमसीए स्टेडियम में मुंबई इंडियंस पर मिली सात विकेट की जीत के बाद कहा, वह इस समय जिस तरह से खेल रहा है, वह शानदार है. वह भविष्य के लिये बहुत अच्छा खिलाड़ी है. उन्होंने कहा, वह मैदान पर जज्बा दिखाता है और भविष्य के लिये बहुत ही अच्छा खिलाड़ी है. इस समय यह युवा हमारे लिये बहुत बढ़िया खेल रहा है.

राजस्थान रॉयल्स ने अनुज रावत को खरीदा 40 लाख में

रावत का आईपीएल में पदार्पण राजस्थान रॉयल्स के साथ 2021 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ काफी फीका रहा था जिसमें वह शून्य पर आउट हुए थे. उत्तराखंड में रामनगर के किसान के बेटे रावत को उस सत्र में सिर्फ यही मैच मिला था. पर आरसीबी ने इस साल की मेगा नीलामी में उन्हें तीन करोड़ 40 लाख रुपये में खरीदा. रावत ने 2017-18 में दिल्ली के रणजी पदार्पण किया था और अगले ही सत्र में पहला शतक (183 गेंद में 134 रन) जमाकर प्रभावित किया। इससे दिल्ली की टीम पांच विकेट पर 36 रन के स्कोर से उबरकर नौ विकेट की जीत दर्ज करने में सफल रही थी.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version