Home Badi Khabar IPL 2022: हार्दिक पांड्या ने बनायी यूनिक ‘सेंचुरी’, आईपीएल में ऐसा करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने

IPL 2022: हार्दिक पांड्या ने बनायी यूनिक ‘सेंचुरी’, आईपीएल में ऐसा करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने

0
IPL 2022: हार्दिक पांड्या ने बनायी यूनिक ‘सेंचुरी’, आईपीएल में ऐसा करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने
Mumbai: Hardik Pandya and Abhinav Manohar of Gujarat Titans during match 21 of the Indian Premier League 2022 cricket tournament between the Sunrisers Hyderabad and the Gujarat Titans, at the DY Patil Stadium in Mumbai, Monday, April 11, 2022. (Sportzpics for IPL/PTI Photo)(PTI04_11_2022_000207B)

हार्दिक पांड्या आईपीएल क्रिकेट में सबसे तेज 100 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गये हैं. हालांकि वह अब भी वेस्टइंडीज के बड़े हिटर आंद्रे रसेल और क्रिस गेल से पीछे रह गये. आंद्रे रसेल 657 गेंद और क्रिस गेल ने 943 गेंद में अपने-अपने 100 छक्के पूरे किये हैं. वहीं, हार्दिक पांड्या को यह कारनामा करने के लिए 1046 गेंद की जरूरत पड़ी. कुल मिलाकर वह यह कारनामा करने वाले तीसरे सबसे तेज बल्लेबाज बने हैं.

एडन मार्कराम की गेंंद पर 100 छक्का जड़ा

हार्दिक पांड्या ने गुजरात की पारी के आठवें ओवर में एडेन मार्कराम को चकमा देकर यह उपलब्धि हासिल की. इस समय तक उन्होंने 140 से अधिक की गति से गेंदबाजी कर रहे उमरान मलिक के साथ जंग लड़ी थी. गेंद उनके हेलमेट पर लगी और पांड्या को झटका लगा. हालांकि, इसके बाद भी उनका धैर्य नहीं डोला और उन्होंने फिर इसी गेंदबाज को दो चौके लगा दिये.

Also Read: IPL 2022: आईपीएल इतिहास में पहली बार कोई खिलाड़ी हुआ रिटायर्ड आउट, जानें क्यों वापस लौटे रविचंद्रन अश्विन
हार्दिक पांड्या कर रहे हैं शानदार प्रदर्शन

इससे पहले हरभजन सिंह ने भी नेतृत्व कौशल के लिए हार्दिक पंड्या की तारीफ की और कहा कि भारत को आगामी आईसीसी टी-20 विश्व कप 2022 के लिए अपने कैलिबर के खिलाड़ी की जरूरत है. कप्तान पंड्या पहले से ही अपने शानदार नेतृत्व कौशल के साथ खुद का नाम बना रहे हैं. उसे बस एक अच्छी पारी की जरूरत है. इस बीच, हरभजन सिंह ने पांड्या की प्रशंसा की और यहां तक ​​कहा कि वह इन प्रदर्शनों के दम पर राष्ट्रीय टीम में शानदार वापसी कर सकते हैं.

हरभजन सिंह ने की तारीफ

हरभजन ने कहा कि वह एक कप्तान के रूप में अपनी भूमिका को याद कर रहे हैं और सामने से टीम का नेतृत्व कर रहे हैं. वह गुजरात टाइटंस के लिए बल्ले से प्रदर्शन कर रहा है और उसने अच्छी गेंदबाजी भी शुरू कर दी है जो टीम इंडिया के लिए भी अच्छे संकेत हैं. देखो, उसका लक्ष्य भारत में वापसी करना है और अगर वह गेंद से बेहतर प्रदर्शन शुरू कर देता है तो यह राष्ट्रीय पक्ष के लिए एक बड़ा सकारात्मक होगा.

Also Read: IPL 2022: आईपीएल सुरक्षा में भारी चूक, मैदान के अंदर घुसकर फैन ने विराट कोहली को मारा धक्का, VIDEO
आठ विकेट से हारा गुजरात टाइटंस

चोटिल हार्दिक पांड्या काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. टीम प्रबंधन ने उन्हें फिटनेस के प्रमाण के तौर पर गेंदबाजी करने की सलाह भी दी थी. जैसा कि गुजरात टाइटंस के मैचों में देखा जा रहा है कि हार्दिक पांड्या गेंदबाजी कर रहे हैं. हालांकि, सोमवार को पांड्या के अर्धशतक के बावजूद गुजरात वह मुकाबला सनराइजस हैदराबाद से आठ विकेट से हार गया.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version