Home Badi Khabar IPL 2022 Points Table: आईपीएल प्वाइंट टेबल में भारी फेरबदल, देखें टॉप पर कौन और कौन सबसे आखिरी स्थान पर

IPL 2022 Points Table: आईपीएल प्वाइंट टेबल में भारी फेरबदल, देखें टॉप पर कौन और कौन सबसे आखिरी स्थान पर

0
IPL 2022 Points Table: आईपीएल प्वाइंट टेबल में भारी फेरबदल, देखें टॉप पर कौन और कौन सबसे आखिरी स्थान पर
Pune: Rajasthan Royals players celebrates the wicket of Abhishek Sharma of the Sunrisers Hyderabad during match 5 of the Indian Premier League 2022 (IPL season 15) T20 cricket match between the Sunrisers Hyderabad and the Rajasthan Royals, at the MCA International Stadium in Pune, Tuesday, March 29, 2022. (Sportzpics for IPL/PTI Photo)(PTI03_29_2022_000291A)

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में अबतक कुल 21 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसके बाद प्वाइंट टेबल (IPL 2022 Points Table) में भारी बदलाव आया है. पहला आईपीएल खिजाब जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals ) की टीम टॉप कब्जा जमा रखा है. जबकि चार बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स लगातार चार मैच हारकर सबसे आखिरी स्थान पर पहुंच गयी है.

राजस्थान का आईपीएल 2022 में रॉयल प्रदर्शन

राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2022 में अबतक बेहतरीन प्रदर्शन किया है. संजू सैमसन की अगुआई वाली राजस्थान की टीम 4 मैच खेलकर तीन जीत और एक हार के बाद प्वाइंट टेबल में टॉप पर बनी हुई है. राजस्थान के कुल 6 अंक हैं और नेट रन रेट +0.951 सभी टीमों से बेहतर है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने केवल राजस्थान रॉयल्स को हराया है. आरसीबी ने राजस्थान को 4 विकेट से हराया था.

Also Read: IPL 2022: ईडन गार्डन्स में होंगे प्लेऑफ के मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल, BCCI जल्द कर सकता है ऐलान
Ipl 2022 points table: आईपीएल प्वाइंट टेबल में भारी फेरबदल, देखें टॉप पर कौन और कौन सबसे आखिरी स्थान पर 3

केकेआर टॉप टू में, आरसीबी नंबर तीन पर

प्वाइंट टेबल में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम इस समय दूसरे स्थान पर बनी हुई है. केकेआर ने 5 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उसे 3 में जीत और दो हार का सामना करना पड़ा है. केकेआर के भी 6 अंक हैं और +0.446 नेट रन रेट की वजह से नंबर दो पर बनी हुई है. वहीं फाफ डुप्लेसिस की आरसीबी प्वाइंट टेबल में नंबर तीन पर पहुंच गयी है. आरसीबी ने अबमक 4 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उसे तीन में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है.

आईपीएल की नयी टीमों का धाकड़ प्रदर्शन

आईपीएल की नयी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस की टीम ने अबतक टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है. लखनऊ सुपर की टीम को अबतक कुल 5 मुकाबले में 3 में जीत और दो में हार का सामना करना पड़ा है. तीन मैच जीतकर लखनऊ की टीम के कुल 6 प्वाइंट हो गये हैं और चौथे स्थान पर कब्जा कर लिया है. जबकि हार्दिक पांड्या की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 8 विकेट से मिली हार के बाद प्वाइंट टेबल में नंबर तीन का स्थान खोकर 5वें स्थान पर पहुंच गयी. गुजरात ने अबतक सारे मैच जीते थे, लेकिन हैदराबाद से मिली शिकस्त के बाद गुजरात के भी 6 अंक रह गये हैं.

तीन टीमों ने दो-दो मुकाबले जीते

आईपीएल 2022 में तीन टीमों ने दो-दो मुकाबले जीते हैं. दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने 4-4 मुकाबले खेले हैं, जिसमें दो में जीत और दो में हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि नेट रन रेट बेहतर होने की वजह से दिल्ली 6ठे, पंजाब किंग्स 7वें और हैदराबाद 8वें नंबर पर बनी हुई हैं.

मुंबई और चेन्नई का सबसे खराब प्रदर्शन

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2022 बेहद खराब रहा है. दोनों टीम ने अबतक जीत का स्वाद नहीं चखा है. चेन्नई और मुंबई ने 4-4 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. प्वाइंट टेबल में मुंबई 9वें और चेन्नई 10वें नंबर पर बनी हुई है.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version