Home Badi Khabar IPL 2022 Point Table: अपडेटेड प्वाइंट टेबल, जोस बटलर के शतक के बाद जानें ऑरेंज और पर्पल कैप की स्थिति

IPL 2022 Point Table: अपडेटेड प्वाइंट टेबल, जोस बटलर के शतक के बाद जानें ऑरेंज और पर्पल कैप की स्थिति

0
IPL 2022 Point Table: अपडेटेड प्वाइंट टेबल, जोस बटलर के शतक के बाद जानें ऑरेंज और पर्पल कैप की स्थिति

ओपनर जोस बटलर ने शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन का पहला शतक जड़ा, जिसकी बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को 23 रनों से हराकर सीजन की लगातार दूसरी जीत दर्ज की. डीवाई पाटिल स्टेडियम में, बटलर 68 गेंदों पर 100 रन बनाकर आउट हुए. राजस्थान ने 193 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब में, मुंबई 20 ओवरों में 170-8 पर ही सिमट गया.

ईशान किशन ने जड़ा दूसरा अर्धशतक

मुंबई इंडियंस की ओर से हालांकि ईशान किशन ने दूसरा अर्धशतक जड़ा. दिन के दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स को भी हार का सामना करना पड़ा. ऋषभ पंत की अगुवाई वाली टीम गुजरात टाइटंस से 14 रन से हार गयी. शुभमन गिल गुजरात की ओर से खेल के स्टार थे, उन्होंने केवल 46 गेंदों में 84 रनों की पारी खेलकर टीम को 171/6 पर पहुंचा दिया. जवाब में डीसी सिर्फ 157/9 ही बना सकी.

Also Read: IPL Media Rights: बीसीसीआई को आईपीएल मीडिया राइट्स से होगी 50000 करोड़ की कमाई, टेंडर जारी
प्वाइंट टेबल

पांच बार की चैंपियन मुंबई पर जोरदार जीत के साथ, राजस्थान रॉयल्स 2.100 के अच्छे नेट रन रेट (NRR) के साथ शीर्ष स्थान पर लौट आई है. कोलकाता नाइट राइडर्स टूर्नामेंट में अब तक तीन मैच खेलने वाली एकमात्र टीम चार अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. इस बीच, गुजरात टाइटंस तीसरे स्थान पर पहुंच गया. अपने दूसरे गेम में हार के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स शीर्ष 4 में बनी हुई है. इस बीच मुंबई इंडियंस नौवें स्थान पर है जबकि गत चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स आठवें स्थान पर है.

ऑरेंज कैप

जोस बटलर ने आईपीएल के इस सीजन का पहला शतक जड़ते हुए ऑरेंज कैप की रेस में टॉप पांच में शामिल हो गये हैं. डबल हेडर के पहले मुकाबले के बाद वे 135 रन के साथ शीर्ष पर थे. लेकिन दूसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस के ईशान किशन ने दूसरा अर्धशतक जड़कर टॉस स्थान पर कब्जा कर लिया. बटलर (140.62) की तुलना में किशन का स्ट्राइक रेट (148.35) बेहतर है, इसलिए एमआई के युवा खिलाड़ी ने शीर्ष स्थान हासिल किया.

1. ईशान किशन (मुंबई इंडियंस) – 135 रन

2. जोस बटलर (राजस्थान रॉयल्स) – 135 रन

3. आंद्रे रसल (केकेआर) – 95 रन

4. फाफ डु प्लेसिस (आरसीबी) – 93 रन

5. संजू सैमसन (राजस्थान रॉयल्स) – 85 रन

Also Read: IPL 2022 Schedule: यहां देखें आईपीएल का पूरा शेड्यूल, तारीख, जगह और समय की पूरी जानकारी
पर्पल कैप

उमेश यादव आईपीएल 2022 में विकेट लेने वालों में शीर्ष स्थान बरकरार रखे हुए हैं, जिसमें तीन मैचों में उनके नाम आठ विकेट हैं. हालांकि, दूसरे और तीसरे स्थान पर महत्वपूर्ण बदलाव हुए, जिसमें आरआर के युजवेंद्र चहल और जीटी के मोहम्मद शमी हैं. केकेआर के टिम साउदी चौथे स्थान पर गिर गए. भले ही उनके पास चहल और शमी दोनों के समान विकेट हैं.

1. उमेश यादव (कोलकाता नाइट राइडर्स) – 8 विकेट

2. युजवेंद्र चहल (राजस्थान रॉयल्स) – 5 विकेट

3. मोहम्मद शामी (गुजरात टाइटंस) – 5 विकेट

4. टिम साउदी (कोलकाता नाइट राइडर्स) – 5 विकेट

5. वानिंदु हसरंगा (आरसीबी) – 5 विकेट

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version