Home Badi Khabar IPL 2022, Points Table: प्वाइंट टेबल में नयी टीम लखनऊ और गुजरात का कब्जा, मुंबई इंडियंस आखिरी स्थान पर

IPL 2022, Points Table: प्वाइंट टेबल में नयी टीम लखनऊ और गुजरात का कब्जा, मुंबई इंडियंस आखिरी स्थान पर

0
IPL 2022, Points Table: प्वाइंट टेबल में नयी टीम लखनऊ और गुजरात का कब्जा, मुंबई इंडियंस आखिरी स्थान पर
Mumbai: David Miller of Gujarat Titans during the 4th T20 cricket match of the Indian Premier League 2022 (IPL season 15), between the Gujarat Titans and Lucknow Super Giants, at the Wankhede Stadium, in Mumbai, Monday, March 28, 2022. (Sportzpics for IPL/PTI Photo)(PTI03_28_2022_000299B)

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में अबतक 27 मुकाबले पूरे हो चुके हैं. जिसमें नयी टीम लखनऊ सुपर किंग्स (Lucknow Super Giants) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने टॉप टू पर कब्जा कर लिया है. हार्दिक पांड्या की अगुआई वाली टीम गुजरात 5 मैचों में 4 जीत और केवल एक हार के बाद टॉप पर पहुंच गयी है. गुजरात के 8 अंक हैं और सबसे बेहतर नेट रनरेट +0.450 है.

टॉप टू पर नयी टीमों का कब्जा

आईपीएल 2022 के प्वाइंट टेबल में नयी टीम लखनऊ सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस का प्रदर्शन सबसे शानदार है. टॉप टू पर दोनों टीमों ने कब्जा कर लिया है. पहले स्थान पर गुजरात और दूसरे स्थान पर लखनऊ की टीम है. गुजरात ने 5 मैच में 4 जीत और एक हार के बाद 8 अंक जुटा लिये हैं और बेहतर नेट रनरेट के आधार पर शीर्ष स्थान पर बनी हुई है. जबकि दूसरे स्थान पर मौजूद लखनऊ सुपर जायंट्स के भी 6 मैच में 4 जीत और एक हार के बाद 8 अंक हैं, लेकिन नेट रनरेट के आधार पर गुजरात से पीछे है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर इस समय तीसरे नंबर पर है. दिल्ली को हराकर आरसीबी तीसरे स्थान पर पहुंची है. फाफ डुप्लेसी की टीम के भी 8 अंक हो गये हैं. आरसीबी का नेट रनरेट +0.142 है.

Also Read: IPL 2022 : दिनेश कार्तिक करना चाहते हैं भारतीय टीम में वापसी, जानें क्‍या कहा
Ipl 2022, points table: प्वाइंट टेबल में नयी टीम लखनऊ और गुजरात का कब्जा, मुंबई इंडियंस आखिरी स्थान पर 3

4 टीमों के एक बराबर अंक

प्वाइंट टेबल में 4 टीमों के एक बराबर अंक हैं. जिसमें चौथे स्थान पर मौजूद राजस्थान रॉयल्स, पांचवें नंबर पर मौजूद पंजाब किंग्स, 6ठे स्थान पर मौजूद कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के एक बराबर 6 अंक हैं. लेकिन इन सबसे सबसे बेहतर नेट रनरेट राजस्थान का है और इसी वजह से राजस्थान चौथे स्थान पर बनी हुई है. आरसीबी से मिली हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम 8वें स्थान पर पहुंच गयी है. दिल्ली के 5 मैचों में 2 जीत और 3 हार के बाद 4 अंक हैं.

मुंबई इंडियंय और चेन्नई का हाल बेहाल

पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस की टीम अबतक अपना खाता भी नहीं खोल पायी है और लगातार 6 मैच हारकर प्वाइंट टेबल में सबसे आखिरी स्थान पर बनी हुई है. जबकि मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स 6 मैचों में 1 जीत और 5 मैच हारकर 2 अंक लेकर 9वें स्थान पर बनी हुई है.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version