सीएसके कैंप से जुड़े धमाकेदार बेन स्टोक्स
चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार खिलाड़ी और इंग्लैंड टीम के टेस्ट कप्तान भारत पहुंच गए हैं. वहीं उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के ट्रेनिंग कैंप को भी ज्वाइन कर लिया है. बेन स्टोक्स के भारत आने और ट्रेनिंग कैंप के साथ जुड़ने का वीडियो चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. स्टोक्स के जुड़ने का वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है. वहीं कई फैंस यह कह रहे हैं कि आईपीएल में अब धोनी और स्टोक्स के सामने गेंदबाजों की खैर नहीं रहेगी. आपको बता दें कि आईपीएल 2023 के लिए हुए ऑक्शन में बेन स्टोक्स को चेन्नई सुपर किंग्स ने 16.25 करोड़ रुपये की भारी भरकम रकम देकर अपने खेमे में शामिल किया था. वहीं उन्हें धोनी के बाद चेन्नई का अगला कप्तान भी माना जा रहा है. ड़ी और इंग्लैंड टीम के टेस्ट कप्तान भारत पहुंच गए हैं. वहीं उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के ट्रेन
आईपीएल के पूरे सीजन में बल्ले से धमाल मचाएंगे स्टोक्स
आपको बता दें कि थोड़े दिन पहले यह माना जा रहा था कि बेन स्टोक्स आईपीएल के पूरे सीजन में उपलब्ध नहीं रहेंगे. हालांकि सूत्रों के अनुसार खुद बेन स्टोक्स ने यह साफ कर दिया है कि वह आईपीएल के 16वें सीजन में चेन्नई के साथ सभी मैचों में उपलब्ध रहेंगे. आपको बता दें कि आईपीएल की शुरुआत 31 मार्च से होने जा रही है. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स इस बार आईपीएल का पहला मुकाबला गुजरात के साथ खेलेगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
Also Read: Watch: ‘ये है मुंबई मेरी जान’, IPL से पहले MI ने जारी किया एंथम सॉन्ग, रोहित और सूर्या का दिखा अलग अंदाज