CSK और MS Dhoni को जल्द मिलेगा Ben Stokes का साथ, ट्रैवल बैग के साथ शेयर की खास तस्वीर, फोटो वायरल
Ben Stokes leaves for India to play IPL 2023: इंग्लैंड टीम के टेस्ट कप्तान और आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक्शन में नजर आने वाले बेन स्टोक्स भारत के लिए रवाना हो चुके हैं. उन्होंने इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है.
By Saurav kumar | March 23, 2023 8:19 PM
Ben Stokes Photo Goes Viral: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होने वाली है. सभी टीमें इस टूर्नामेंट को लेकर अपनी तैयारियों में जुटी हैं. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला चैंपियन गुजरात टाइट्ंस का सामना चार बार खिताब जीत चुकी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs GT) से होगा. वहीं इस ग्रैंड लीग के शुरुआत के पहले महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. दरअसल, ऑक्शन में 16.25 करोड़ रुपये की बड़ी कीमत पर बिके इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) आगामी आईपीएल के लिए भारत के लिए निकल पड़े हैं. उन्होंने इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. स्टोक्स की यह तस्वीर अब तेजी से वायरल हो रही है.
इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने भारत के लिए उड़ान भर दी है. वह आगामी आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी के साथ चेन्नई को पांचवी बार खिताब जिताने के लिए आ रहे हैं. स्टोक्स को इस बार हुए मिनी ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने 16.25 करोड़ रुपये की भारी भरकम कीमत देकर अपनी टीम में शामिल किय है. वहीं स्टोक्स ने अपनी ट्रैवल की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि @chennaiipl see you soon. स्टोक्स के इस फोटो बड़ी तेजी से वायरल हो रही है. उनकी यह तस्वीर देख चेन्नई के फैंस काफी खुश हो गए हैं.
आपको बता दें कि थोड़े दिन पहले यह माना जा रहा था कि बेन स्टोक्स आईपीएल के पूरे सीजन में उपलब्ध नहीं रहेंगे. हालांकि सूत्रों के अनुसार खुद बेन स्टोक्स ने यह साफ कर दिया है कि वह आईपीएल के 16वें सीजन में चेन्नई के साथ सभी मैचों में उपलब्ध रहेंगे. आपको बता दें कि आईपीएल की शुरुआत 31 मार्च से होने जा रही है. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स इस बार आईपीएल का पहला मुकाबला गुजरात के साथ खेलेगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.