क्लोजिंग सेरेमनी में लगेगा एंटरटेनमेंट का तड़का
इंडियन प्रीमियर लीग ने शुक्रवार को अपने ऑफिशयल ट्विटर हैंडल पर परफॉर्मर्स की लिस्ट जारी की. आईपीएल 2023 की क्लोजिंग सेरेमनी में सिंगर किंग (King) और नुक्लेया (Nucleya) परफॉर्म करेंगे. इनके अलावा रैपर डिवाइन (Divine) और सिंगर जोनिता गांधी (Jonita Gandhi) मिड शो में परफॉर्म करेंगी. इससे पहले ओपनिंग सेरेमनी में गायक अरिजीत सिंह और एपी ढिल्लों परफॉर्म करते नजर आए थे. वहीं, एक्ट्रेस तमन्ना और रश्मिका मंदाना ने भी अपने डांस से फैंस का दिल जीत लिया था.
क्लोजिंग सेरेमनी में परफॉर्म करने वाले आर्टिस्ट कौन हैं?
सिंगर किंग को King Rocco के नाम से भी जाना जाता है. 24 साल के किंग का जन्म 10 अक्टूबर 1998 को हुआ था. वह एमटीवी हसल 2019 के टॉप 5 फाइनलिस्ट में शामिल थे. वहीं, नुक्लेया एक भारतीय इलेक्ट्रॉनिक म्यूजिक प्रोडूसर हैं. जोनिता गांधी बॉलीवुड में कुछ सुपरहिट गाने गा चुकी हैं. इनमें ‘ब्रेकअप सॉन्ग’, ‘करंट लगा रे’ जैसे कुछ गाने शामिल हैं. डिवाइन भी रैपर/सिंगर हैं। रणवीर सिंह की फिल्म ‘गली बॉय’ डिवाइन की जिंदगी पर ही आधारित है। डिवाइन और जोनिता आईपीएल के मिड शो के दौरान भी परफॉर्म करते दिखेंगे. ये बात तय हैं कि आईपीएल फाइनल में मैच के साथ मनोरजन पूरा रहने वाला है.
कब और कहां देख सकेंगे लाइव?
आईपीएल 2023 का फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से ही खेला जाएगा. वहीं, टॉस मैच से आधे घंटे पहले यानी शाम 7 बजे होगा. इससे पहले क्लोजिंग सेरेमनी होगी, जो शाम 6 बजे से शुरू होगी. चेन्नई की टीम पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है. शुक्रवार को मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच क्वालीफायर-2 का मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच को जीतने वाली टीम फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी.
Also Read: IPL 2023: 4 साल के बच्चे ने जीता केएल राहुल का दिल, LSG कप्तान ने साइन की हुई जर्सी देने का किया वादा, VIDEO