वीडियो गेम खेलते नजर आ रहे धोनी
चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से यह वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सीएसके कप्तान एमएस धोनी गेमिंग पार्लर में शूटिंग गेम खेलते दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में धोनी ट्रेडिशनल ड्रेस में दिखाई दे रहे हैं. धोनी ने काले रंग का कुर्ता-पायजामा पहन रखा है. फ्रेंचाइजी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘किंग्स एरिना में टीम डिनर के लिए एक साथ जैमिंग से पहले कुछ गेमिंग!’ वहीं, अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस इसपर लगातार अपना रिएक्शन दे रहे हैं.
PUBG के दिवाने हैं धोनी
आपको बता दें कि धोनी इससे पहले भी वीडियो गेम खेलते नजर आ चुके हैं. उन्होंने खुद PUBG खेलते हुए वीडियो शेयर किया था. वहीं, धोनी की पत्नी साक्षी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्होंने माही को नींद में भी पबजी के बारे में बातें करते हुए सुना. साक्षी ने कहा था, ‘धोनी का दिमाग हमेशा कुछ न कुछ सोचता रहता है. वो उसे आराम नहीं देता. जब वो वीडियो गेम खेलता है, तो इससे उसे अपना दिमाग क्रिकेट से हटाने में मदद मिलती है, जो कि अच्छी चीज है. अब तो पबजी ने मेरे बिस्तर को घेर लिया है. माही जब नींद ले रहा होता है, तो पबजी के बारे में कभी बड़बड़ाता हुआ दिखता है.’ हालांकि, पबजी के बैन होने के बाद उन्होंने यह इसे खेलना छोड़ दिया है.
Also Read: क्या CSK जीत पाएगी अपना पांचवां आईपीएल खिताब? जानिए क्या कहते हैं MS Dhoni के भाग्य के सितारे
दिल्ली से होगा चेन्नई का अगला मुकाबला
गौरतलब है कि चेन्नई की टीम आईपीएल 2023 में अब तक 11 मुकाबले खेले हैं. जिसमें से टीम 6 में जीत और 4 में हार मिली है. सीएसके इस समय 13 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर बनी हुई है. वहीं, टीम का अगला मुकाबला बुधवार (10 मई) को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होगा. यह मैच सीएसके के होम ग्राउंड एम ए चिंदबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. चेन्नई की टीम इस मैच को अपने नाम कर जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी.