फैंस माही भाई के नाम से चिल्लाते हैं: जडेजा
‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बने जडेजा से जब पूछा गया कि क्या कभी-कभी आपका मन करता है कि ऊपरी क्रम में जाकर बल्लेबाजी करूं? इसके जवाब में जडेजा ने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘मैं 7वें नंबर पर बल्लेबाजी कर रहा हूं तो फैंस माही भाई (एमएस धोनी) के नाम से चिल्लाते हैं. अगर मैं ऊपर बल्लेबाजी करने आता हूं, तो वे सभी मेरे जल्दी आउट होने का इंतजार करेंगे. तो जो भी चल रहा है ठीक चल रहा है टीम जीत रही है तो मैं भी खुश हूं.’
पिच को लेकर कही ये बात
वहीं, जडेजा ने मैच के बाद पिच को लेकर कहा कि, ‘मैं तो चाहता हूं कि हर मैच में मुझे ऐसा ही विकेट मिले. अभी तक जो 6 मैच यहां (चेन्नई में) खेले उसमें ऐसा ही विकेट था. अगर किसी पिच पर गेंद स्पिन हो रही हैं तो स्पिनर होने के नाते आप खुश होते हैं. उन्होंने कहा कि हमने यहां काफी प्रैक्टिस की. इस वजह से हम जानते हैं कि इस विकेट के लिहाज से कौन सी लेंग्थ बेहतर है. साथ ही उन्होंने कहा कि यहां खेलने वाली मेहमान टीमों को हालात के मुताबिक ढ़ालना पड़ेगा. हालांकि, इस बात में कोई दोराय नहीं कि हमें घरेलू हालात का फायदा मिल रहा है.’
मैच के बाद क्या बोले धोनी?
धोनी ने मैच के बाद कहा, ‘मैच दूसरे हाफ में काफी बदल गया. हम जानते हैं कि हमारे स्पिनर अन्य गेंदबाजों की तुलना में काफी अधिक सीम का इस्तेमाल करते हैं. हमने सोचा था कि यह धीमा हो जाएगा. हमें नहीं पता था कि अच्छा स्कोर क्या होता है. इसलिए मैं चाहता था कि गेंदबाज अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंदें फेंके, लेकिन हर गेंद पर विकेट की तलाश न करें. तभी आप अच्छी गेंदबाजी नहीं करना शुरू करते हैं. मुझे लगा कि 166-170 अच्छा स्कोर है. लेकिन एक बल्लेबाजी यूनिट के तौर पर हम बेहतर कर सकते हैं. अच्छी बात यह है कि मोईन और जड्डू को बल्लेबाजी का मौका मिला.’
Also Read: IPL 2023 Points Table: चेन्नई की स्थिति मजबूत, दिल्ली हुई बाहर! यहां जानिए प्वाइंट्स टेबल का ताजा हाल