CSK vs DC: एमएस धोनी ने जड़ा छक्का तो खुशी से झूम उठी बेटी जीवा, पत्नी साक्षी ने ऐसे मनाया जश्न, देखें VIDEO

MS Dhoni: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2023 के 55वें मुकाबले में 9 गेंदों में 20 रनों की धमाकेदार पारी खेली. धोनी ने चेन्नई की पारी के 19वें ओवर में 2 छक्के और 1 चौका जड़ा.

By Sanjeet Kumar | May 11, 2023 9:43 AM
feature

MS Dhoni Six Video CSK vs DC: चेन्नई सुपर किंग्स ने बुधवार को आईपीएल 2023 के 55वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 27 रनों से हराया. चेपॉक स्टेडियम खेले गए इस मैच में एक बार फिर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से फैंस का दिल जीत लिया. धोनी ने सीएसके की पारी को अपना फिनिशिंग टच दिया और सिर्फ 9 गेंदों में 2 छक्के और 1 चौका लगाते हुए 20 रनों तूफानी पारी खेली. वहीं, मैच में जब धोनी ने छक्का जड़ा तो स्टैंड में बैठीं उनकी बेटी जीवा और पत्नी साक्षी धोनी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

धोनी का जोरदार छक्का और खुशी से झूमी जीवा-साक्षी

एमएस धोनी ने मैच के 19वें ओवर में दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज खलील अहमद की जमकर धुनाई की. इस ओवर में उन्होंने 2 छक्के और एक चौका सहित 18 रन बनाए. इस बीच सबसे ज्यादा लाइमलाइट धोनी के पहले सिक्स पर रही. माही के इस शॉट पर स्टेडियम में धोनी-धोनी की गूंज तो उठी ही साथ में साक्षी धोनी के साथ उनकी बेटी जीवा के जश्न ने सबका दिल जीत लिया. सोशल मीडिया पर धोनी के ये सिक्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उनकी पत्नी साक्षी और बेटी जीवा को जश्न मनाते हुए देखा जा सकता है. बेटी जीवा ने सीटी तो पत्नी साक्षी ने तालियां बजाकर अपनी खुशी को जाहिर किया.

https://twitter.com/Avinuuu/status/1656327247228444673


आईपीएल 2023 में 204 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे धोनी

बता दें कि आईपीएल के इस सीजन में एमएस धोनी का वही पुराना शानदार फॉर्म अब तक देखने को मिला है. धोनी ने अब तक 8 पारियों में 96 रन बनाए हैं और इसमें उनका स्ट्राइक रेट 204.26 का रहा है. धोनी इसमें से 6 बार नाबाद पवेलियन भी लौटे.

चेन्नई ने दिल्ली को दी मात

वहीं, इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली को जीत के लिए 168 रनों का लक्ष्य दिया था. जवाब में दिल्ली की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर सिर्फ 140 रन ही बना सकी. इस मुकाबले में कप्तान धोनी का बल्ला जमकर बोला. उन्होंने 9 गेंदों पर 20 रन बनाए. वहीं गेंदबाजी में सीएसके के स्टार तेज गेंदबाज पाथिराना ने 3 विकेट अपने नाम किया और चेन्नई को शानदार जीत दिलाई.

Also Read: IPL 2023: ‘मेरे आउट होने का इंतजार करते हैं धोनी के फैंस’, जडेजा ने सुनाई अपनी आपबीती

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version