चेपॉक में चेन्नई और मुंबई के बीच भिड़ंत
गौरतलब है कि चेन्नई सुपर किंग्स पिछले हफ्ते प्वाइंट्स टेबल के टॉप पर काबिज थी. लेकिन पंजाब के खिलाफ हार झेलने के बाद और फिर लखनऊ के खिलाफ मैच रद्द होने पर उसे महज 1 अंक मिला है. जिस कारण टीम इस समय में तीसरे नंबर पर है. वहीं पंजाब के खिलाफ मुंबई को मिली शानदार जीत के बाद उसके हौसले बुलंद है. इसके साथ ही मुंबई इंडियंस छठे नंबर पर है. दोनों ही टीमें अब तक 5-5 मुकाबले जीत चुकी हैं. ऐसे में दोनों टीमों के बीच टक्कर होने की उम्मीद है.
पिच रिपोर्ट
चेपॉक की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों के लिए समान रूप से चुनौतीपूर्ण होती है. ये पिच धीमी है और यहां काफी कम उछाल देखने को मिलता है, जिसकी वजह से गेंद बल्ले पर उतने अच्छे से नहीं आती, जितना कि अन्य मैदानों पर आती है. चेपॉक में स्पिन गेंदबाजों को सबसे ज्यादा मदद मिलती है. स्पिनर्स का यहां दबदबा रहता है. ऐसे में पिच के हिसाब से दोनों में से जिस टीम के स्पिनर्स बेहतर प्रदर्शन करेंगे उसके जीतने चांस सबसे ज्यादा होंगे.
Also Read: RR vs GT, IPL 2023: गुजरात टाइटंस ने राजस्थान को 9 विकेट से हराया, बना रहा टेबल टॉपर
चेन्नई बनाम मुंबई मुकाबले की बेस्ट Dream11 टीम
कप्तान- अजिंक्य रहाणे
उपकप्तान- डेवोन कॉनवे
विकेटकीपर- ईशान किशन
बल्लेबाज- रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड
ऑलराउंडर- रवींद्र जडेजा, नेहाल वधेरा
गेंदबाज- पथीराना, तीक्षणा, चावला
CSK vs MI की संभावित प्लेइंग इलेवन
चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़, कॉनवे, रहाणे, शिवम दूबे, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, तीक्षाना, दीपक चाहर, देशपांडे, पथिराना.
मुंबई इंडियंस: इशान किशन, रोहित शर्मा, कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, नेहल वढेरा, पीयूष चावला, जोफ्रा आर्चर, कुमार कार्तिकेय, अरशद खान
डिस्क्लेमर – ड्रीम11 पर टीम बनाना और खेलना आसान है, इसलिए इसकी आदत भी लग सकती है. इसमें वित्तीय जोखिम भी शामिल है इसलिए आप अपनी जिम्मेदारी पर ही खेलें. हम कभी भी ऐसे खेलों को प्रोत्साहित नहीं करते हैं. इस लेख काे यहां प्रकाशित करने का मकसद आपको केवल जानकारियों से अपडेट रखना है.