CSK vs SRH: चेन्नई बनाम हैदराबाद हेड टू हेड
सीएसके और सनराइजर्स के बीच आईपीएल इतिहास में अब तक 19 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें से 14 मैचों में चेन्नई की टीम ने बाजी मारी है. जबकि हैदराबाद को महज 5 मैचों में जीत मिली है. पिछले 5 मैचों की बात करें तो इनमें भी चार मैच चेन्नई के ही हिस्से आए हैं. इन आकड़ों को देखें तो चेन्नई की टीम हैदराबाद पर हावी नजर आ रही है.
CSK vs SRH: सीएसके को होम ग्राउंड पर हराना मुश्किल
चेन्नई बनाम हैदराबाद मुकाबला CSK के होम ग्राउंड चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां पिछले 10 सालों में केवल दो ही टीमें चेन्नई को मात दे सकी हैं. मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स को यहां पर चेन्नई के खिलाफ जीत नसीब हुई है. ऐसे में सनराइजर्स के लिए सीएसके को उनके घर में हराना आसान नहीं होगा.
Also Read: Twitter Blue Tick: धोनी, कोहली, रोनाल्डो समेत इन स्टार खिलाड़ियों के अकाउंट से ‘ब्लू टिक’ गायब, देखें लिस्ट
CSK vs SRH: पिच रिपोर्ट
चेन्नई के चेपॉक क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर इस सीजन जमकर रन बरस रहे हैं और बल्लेबाजों को बैटिंग करना काफी रास आ रहा है. हालांकि इस मैदान पर स्पिनर्स को फायदा होता है. ऐसे में फिरकी गेंदबाज मैच में कमाल दिखा सकते हैं. मैच के दौरान ओस बड़ी भूमिका निभा सकता है. ऐसे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना यहां अच्छा फैसला माना जाएगा.
CSK vs SRH: कब और कहां देखें लाइव?
चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2023 का 29वां मैच शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानि 7 बजे होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग ‘जियो सिनेमा’ एप पर उपलब्ध रहेगी. इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं. यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं.