चेन्नई और हैदराबाद टीम का अब तक का सफर
चेन्नई की टीम इस सीजन काफी शानदार फॉर्म में है. एसएस धोनी की कप्तानी में सीएसके टीम ने अब तक खेले पांच मैचों में से 3 में जीत दर्ज की है और फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में 6 प्वॉइंट्स और +0.265 नेट रनरेट के साथ तीसरे स्थान पर है. वहीं, हैदराबाद की टीम ने अब तक खेले 5 मैचों में से 2 में जीत हासिल कर पाई है और प्वाइंट्स टेबल में 4 प्वॉइंट्स और -0.798 नेट रनरेट के साथ 9वें स्थान पर है. ऐसे में हैदराबाद की टीम इस मैच के जरिए जीत की पटरी पर लौटने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. जबकि चेन्नई की टीम जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी.
पिच रिपोर्ट
चेन्नई के चेपॉक क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर इस सीजन जमकर रन बरस रहे हैं और बल्लेबाजों को बैटिंग करना काफी रास आ रहा है. हालांकि इस मैदान पर स्पिनर्स को फायदा होता है. ऐसे में फिरकी गेंदबाज मैच में कमाल दिखा सकते हैं. मैच के दौरान ओस बड़ी भूमिका निभा सकता है. ऐसे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना यहां अच्छा फैसला माना जाएगा.
Also Read: CSK vs SRH Playing 11: हैदराबाद के सामने होगी चेन्नई की मजबूत चुनौती, यहां जानिए प्लेइंग 11
कब और कहां देखें लाइव
चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2023 का 29वां मैच शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानि 7 बजे होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग ‘जियो सिनेमा’ एप पर उपलब्ध रहेगी. इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं. यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं.