पोलार्ड ने खुद को पोली कहने को कहा
पोलार्ड हाल ही में मुंबई इंडियंस के ट्रेनिंग कैंप के साथ जुड़े हैं. पोलार्ड के जुड़ने का वीडियो मुंबई इंडियंस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर भी किय है. इस वीडियो में पोलार्ड ने मुंबई के सभी खिलाड़ियों से गुजारिश करते हुए कहा कि ‘मैंने सभी प्लेयर्स को मुझे कोच कहने से मना किया है. मैंने उन्हें पोली कहने को कहा है’. पोलार्ड ने इस वीडियो में आगे कहा कि ‘मुंबई के लोगों को प्रतिनिधित्व करना और मुंबई इंडियंस के लिए खेलना इसे सिर्फ शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. हमारे बीच में जो रिश्ता है वह मैच से कई बढ़कर है. मेरे लिए नए रोल में कुछ भी नहीं बदलेगा मैं लोगों के बीच उसी तरह का व्यक्तित्व वाला व्यक्ति रहूंगा जैसे पहले था’. गौरतलब है कि पोलार्ड पिछले सीजन तक आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से बतौर खिलाड़ी खेलते हुए नजर आए हैं. वहीं फ्रेंचाइजी ने इसी साल उन्हें अपनी टीम का नया बैटिंग कोच नियुक्त किया है.
IPL 2023 के लिए मुंबई इंडियंस की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, डेवाल्ड ब्रेविस, तिलक वर्मा, जोफ्रा आर्चर, टिम डेविड, मोहम्मद अरशद खान, रमनदीप सिंह, ऋतिक शौकीन, अर्जुन तेंदुलकर, ट्रिस्टन स्टब्स, कुमार कार्तिकेय, जेसन बेहरेनडॉर्फ, आकाश मधवाल, कैमरून ग्रीन, झे रिचर्डसन, पीयूष चावला, डुआन जानसन, विष्णु विनोद, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, राघव गोयल.
Also Read: IPL 2023: इंडियन प्लेयर्स की चोट से कप्तान रोहित शर्मा परेशान, खिलाड़ियों के वर्कलोड को लेकर दिया बड़ा बयान