महिला आयोग ने की तुरंत कार्रवाई करने की मांग
दिल्ली महिला आयोग ने नोटिस में कहा है कि ‘सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर और इंस्टाग्राम पर गिल की बहन के लिये लिखी ये पोस्ट अश्लील, धमकीभरी और अपमानजनक हैं. उसे बलात्कार और मारने की भी धमकी दी जा रही है जो आपराधिक है.’ यह काफी गंभीर मसला है और इस पर तुरंत कार्रवाई करने की जरूरत है.’ वहीं आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने ट्विटर पर नोटिस साझा करके दिल्ली पुलिस को 26 मई तक कार्रवाई की जानकारी देने को कहा है.
स्वाति मालीवाल ने क्या कहा?
दिल्ली महिला आयोग प्रमुख स्वाति मालीवाल ने सोमवार को सोशल मीडिया पर शुभमन गिल की बहन को ट्रोल करने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा कि भारतीय बल्लेबाज की बहन को गाली देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने लिखा कि ‘ट्रोलर्स को #ShubhmanGill की बहन को सिर्फ इसलिए गाली देते देखना बेहद शर्मनाक है क्योंकि जिस टीम को वे फॉलो करते हैं, वह एक मैच हार गई. इससे पहले हमने #ViratKohli की बेटी को गाली देने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की थी. मालीवाल ने कहा कि उन सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, जिन्होंने गिल की बहन के साथ भी दुर्व्यवहार किया है. इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
शुभमन गिल ने आरसीबी के खिलाफ जड़ा था शतक
गौरतलब है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच में गुजरात टाइटंस के ओपनर शुभमन गिल ने शानदार शतक बनाया था. इस मैच में शुभमन गिल ने 52 गेंदों पर 104 रनों की पारी खेली थी. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 8 छक्के जड़े थे. वहीं, इस मैच में गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को शिकस्त दी थी. इस हार के बाद आरसीबी आईपीएल से बाहर हो गई और उसका खिताब जीतन का सपना एक बार फिर चकनाचूर हो गया.
Also Read: IPL 2023: क्वालीफायर 1 में डॉट बॉल की जगह क्यों दिख रहे थे पेड़ के इमोजी? वजह जानकर हो जाएंगे हैरान