गुजरात टाइटंस ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कप्तान हार्दिक पांड्या सीएसके कप्तान एमएस धोनी को लेकर बात करते नजर आ रहे है. वीडियो में उन्होंने कहा कि ‘बहुत लोग सोचते होंगे कि माही भाई बहुत चुपचाप या गंभीर रहते होंगे. लेकिन ऐसा नहीं है, मैं और वो हमेशा हंसी-मजाक करते रहते है. मैंने कभी भी उन्हें महेंद्र सिंह धोनी के रूप में नहीं देखा है. यह सच है कि मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है. ऐसी सकारात्मक चीजें, जो मैंने उन्हें देख-देखकर सीखी हैं.’
हार्दिक ने आगे कहा, ‘एमएस धोनी मेरे प्यारे दोस्त हैं, प्यारे भाई हैं, जिनके साथ मैं शरारत करता हूं, जिनके साथ मैं चिल करता हूं, मैं हमेशा उनका फैन रहूंगा. आपको धोनी से नफरत करने के लिए शैतान बनने की जरूरत है. धोनी हमेशा से मैदान पर कैप्टन कूल के रूप में नजर आते हैं, लेकिन हर कोई जानता है कि वह मैदान के बाहर भी ऐसे ही इंसान हैं. धोनी अपनी टीम को पांचवी बार चैंपियन बनाने की सोच रहे होंगे.’
गौरतलब है कि आईपीएल 2023 का पहला क्वालीफायर चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाना है. जहां से इस सीजन की पहली फाइनलिस्ट टीम मिलने वाली है. हार्दिक पांड्या भले ही एमएस धोनी को आज भी अपना कप्तान मानते हैं, लेकिन आईपीएल के इतिहास में अभी तक हार्दिक उनके खिलाफ एक भी मैच नहीं हारे हैं. इसी सीजन में दो बार सीएसके को गुजरात के हाथों हार मिली है. पिछले सीजन में भी गुजरात ने एक बार चेन्नई को हराया था. अब तक गुरु के आगे चेले ने बाजी मारी है. लेकिन इस बार चेले के लिए आसान नहीं होने वाला है. इस बार दोनों के बीच कड़ी टक्कर होने वाली है.