ईशांत शर्मा ने आखिरी ओवर में ऐसे बचाए 12 रन
गुजरात की टीम ने 19वें ओवर का खेल खत्म होने पर 5 विकेट के नुकसान पर 119 रन बना लिए थे. गुजरात को आखिरी ओवर में जीत के लिए 12 रन की दरकार थी, लेकिन अनुभवी ईशांत शर्मा ने कमाल की गेंदबाज की और 20वें ओवर में सिर्फ 6 रन खर्च किए. ईशांत ने जब आखिरी ओवर के लिए गेंद थामी तब स्ट्राइक पर हार्दिक पांड्या थे. ईशांत ने पहली गेंद लो फुल टॉस की, जिसपर हार्दिक ने कवर के ऊपर से बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया लेकिन वह दौड़कर 2 रन ही बना पाए. हार्दिक को दूसरी गेंद ऑफ स्टंप के बाहर वाइड यॉर्कर मिली और उन्होंने सिंगल निकाला. अब राहुल तेवतिया स्ट्राइक पर थे लेकिन वह तीसरी गेंद पर कोई रन नहीं जुटा सके. ईशांत ने वाइड यॉर्कर पर उन्हें गच्चा दिया.
आखिरी तीन गेंदों का रोमांच
तेवतिया ने चौथी गेंद पर छक्का लगाने की कोशिश की लेकिन एक्स्ट्रा कवर पर राइल रोसोव को कैच थमा बैठे. उनके आउट के बाद राशिद खान क्रीज पर आए. ईशांत ने पांचवीं गेंद लो फुल टॉस फेंकी, जिसपर राशिद ने डबल लिया. गुजरात को मैच ड्रॉ करने के लिए आखिरी गेंद पर एक छक्के की जरूरत थी लेकिन राशिद नाकाम रहे. वह सिर्फ एक रन बना सके और जीटी मैच हार गई. दिल्ली की इस सीजन में यह तीसरी जीत है जबकि गुजरात को तीसरी हार झेलनी पड़ी है.
Also Read: IPL 2023 Points Table: दिल्ली के खिलाफ हार के बावजूद गुजरात टॉप पर बरकरार, जानिए क्या है बाकी टीमों का हाल
कड़ी मेहनत का फल मिला है: ईशांत
वहीं, दिल्ली की इस जीत के बाद ईशांत ने कहा, ‘नेट्स में भी जब मैं नई गेंद से डालता हूं, मैं वाइड यॉर्कर की प्रैक्टिस करता हूं. मैं सोचता हूं कि आज उस कड़ी मेहनत का फल मिला है. मैंने बस खुद पर यक़ीन रखा और वाइड यॉर्कर्स डाली. हम तैयारी में बहुत सारा टाइम खर्च करते हैं, अलग-अलग बल्लेबाजों को कौन सी बॉल डालनी है, इसकी प्रैक्टिस करते हैं. यह बस खुद पर भरोसा रखने की बात है.’