पिच रिपोर्ट
गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच मुकाबला नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां की पिच पर तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है. हालांकि पिछले मैच में यहां जमकर रन बरसे थे. ऐसे में उम्मीद यही है कि इस मुकाबले में भी जयपुर की पिच पर बड़ा स्कोर बनेगा. साथ ही इस पिच पर लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को सफलता मिलती है.
कब और कहां देखें मुकाबला?
गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच आईपीएल 2023 का 51वां मैच दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानि 3 बजे होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग ‘जियो सिनेमा’ एप पर उपलब्ध रहेगी. इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं. यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं.
Also Read: Watch: मोहम्मद सिराज ने मैदान पर फिर की विपक्षी खिलाड़ी से बहस, बीच-बचाव करने आये डेविड वॉर्नर
गुजरात और लखनऊ की Dream11 टीम
विकेटकीपर: निकोलस पूरन
बल्लेबाज: शुभमन गिल, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर
ऑलराउंडर: हार्दिक पांड्या (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस (उपकप्तान), क्रुणाल पांड्या, विजय शंकर
गेंदबाज: राशिद खान, नूर अहमद, रवि बिश्नोई
गुजरात बनाम लखनऊ की संभावित प्लेइंग 11
गुजरात टाइटंस: रिद्धिमान साहा, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, विजय शंकर, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, मोहित शर्मा
लखनऊ सुपर जायंट्स: मनन वोहरा, काइल मेयर्स, आयुष बडोनी, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन, कृष्णप्पा गौतम, नवीन-उल-हक, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई
डिस्क्लेमर – ड्रीम11 पर टीम बनाना और खेलना आसान है, इसलिए इसकी आदत भी लग सकती है. इसमें वित्तीय जोखिम भी शामिल है इसलिए आप अपनी जिम्मेदारी पर ही खेलें. हम कभी भी ऐसे खेलों को प्रोत्साहित नहीं करते हैं. इस लेख काे यहां प्रकाशित करने का मकसद आपको केवल जानकारियों से अपडेट रखना है.