रोहित और हार्दिक की टीमों के बीच होगी कड़ी टक्कर
बता दें कि हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टीम ने इस सीजन अब तक 6 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उसे 4 में जीत और 2 में हार का सामना करना पड़ा है. गुजरात की टीम फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में 8 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है. वहीं, रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस ने भी अब तक 6 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 3 में जीत और 3 में हार मिली है. मुंबई 6 अंको के साथ 7 नंबर पर मौजूद है. ऐसे में इन टीमों के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है.
पिच रिपोर्ट
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है. शुरूआत से ही इस पिच पर अच्छा बाउंस मिलता है जिसके चलते बल्लेबाज आक्रमकता भरे शॉट खेलते हुए नजर आ सकते हैं. वहीं, स्पिनर भी इस पिच पर खेल आगे बढ़ने के बाद बड़ी भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं. ऐसे में यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला सही रहेगा.
Also Read: SRH vs DC Live Score: वाशिंगटन सुंदर ने बरपाया कहर, दिल्ली की आधी टीम लौटी पवेलियन, DC- 69/5 (9)
गुजरात टाइटंस : रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, मोहित शर्मा
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, अर्जुन तेंदुलकर, ऋतिक शौकीन, जोफ्रा आर्चर, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ