पिच रिपोर्ट
कोलकाता के ईडन गार्डन्स क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है. बल्लेबजों को यहां खूब फायदा मिलता है. लेकिन इससे साथ साथ यहां स्पिन गेंदबाजों को भी खूब फायदा मिलता है. इस स्टेडियम में ओस बड़ी भूमिका निभा सकती है. ऐसे में टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करना अच्छा फैसला माना जाएगा.
कब और कहां देखें लाइव?
कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच आईपीएल 2023 का 68वां मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानि 7 बजे होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग ‘जियो सिनेमा’ एप पर उपलब्ध रहेगी. इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं. यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं.
केकेआर और लखनऊ की क्या होगी बेस्ट ड्रीम11 टीम
विकेटकीपर: क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज
बल्लेबाज: जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर (कप्तान), प्रेरक मांकड़, काइल मेयर्स
ऑलराउंडर: क्रुणाल पांड्या, आंद्रे रसेल (उपकप्तान)
गेंदबाज: वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर
केकेआर और लखनऊ की संभावित प्लेइंग 11
कोलकाता नाइट राइडर्स: रहमानुल्लाह गुरबाज, जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा
लखनऊ सुपर जायंट्स : क्विंटन डी कॉक, काइल मेयर्स, प्रेरक मांकड़, क्रुनाल पांड्या, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, अमित मिश्रा, यश ठाकुर, युधवीर सिंह
डिस्क्लेमर – ड्रीम11 पर टीम बनाना और खेलना आसान है, इसलिए इसकी आदत भी लग सकती है. इसमें वित्तीय जोखिम भी शामिल है इसलिए आप अपनी जिम्मेदारी पर ही खेलें. हम कभी भी ऐसे खेलों को प्रोत्साहित नहीं करते हैं. इस लेख काे यहां प्रकाशित करने का मकसद आपको केवल जानकारियों से अपडेट रखना है.
Also Read: DC vs CSK Dream11: दिल्ली और चेन्नई के ये प्लेयर्स आपको बना सकते हैं मालामाल! यहां देखिए ड्रीम 11 की बेस्ट टीम