केकेआर से भिड़ेगी हैदराबाद की टीम
कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद दोनों ही टीमें अपने पिछले मुकाबले में जीत दर्ज की थी. केकेआर ने अपने आखिरी मुकाबले में गुजरात टाइटंस पर रोमांचक जीत दर्ज की थी. वहीं हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को शिकस्त देकर इस सीजन की पहली जीत हासिल की. ऐसे में दोनों ही टीमों के हौसले बुलंद हैं. वहीं, आईपीएल 2023 में केकेआर ने अब तक 3 मैचों में दो में जीत हासिल की है और अंक तालिका में तीसरे स्थान पर मौजूद है. जबकि हैदराबाद ने तीन मैचों में से सिर्फ एक में जीत हासिल की है और अंक तालिका में 9वें स्थान पर है.
KKR vs SRH हेड टू हेड
कोलकाता और हैदराबाद के बीच आईपीएल इतिहास में अब तक 23 मैच खेले गए हैं जिनमें केकेआर ने 15 और सनराइजर्स हैदराबाद ने 8 मैच जीते हैं. वहीं पिछले 5 मैचों के परिणाम देखें तो केकेआर ने 4 और सनराइजर्स हैदराबाद 1 मैच जीता है. इन आंकड़ों से पता चलता है कि केकेआर की टीम हैदराबाद पर हमेशा भारी पड़ी है.
Also Read: KKR vs SRH Playing 11: कोलकाता के सामने होगी हैदराबाद की चुनौती, यहां जानिए प्लेइंग 11 और लाइव डिटेल्स
कब और कहां देखें लाइव?
कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2023 का 19वां मुकाबला आज (14 अप्रैल) को कोलकाता के ऐतिहासिक इडेन गार्न्स में खेला जाएगा. यह मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग ‘जियो सिनेमा’ एप पर उपलब्ध रहेगी. इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं. यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं.