कोहली के फैंस ने नवीन उल हक को चिढ़ाया
दरअसल, यह नजारा उस वक्त देखने को मिला जब लखनऊ के खिलाड़ी नवीन उल हक ने पारी का दूसरा ओवर फेंका और उन्होंने 15 रन लुटा दिए. उस वक्त ईडेन गार्डेन्स में मौजूद भीड़ ने नवीन उल हक को चिढ़ाया और कोहली…कोहली… के नारे लगाने लगे. इस वाक्या का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बता दें कि आईपीएल 2023 के एक मैच के दौरान विराट कोहली, गौतम गंभीर और नवीन उल हक के बीच भीषण लड़ाई देखने को मिली थी. लखनऊ बनाम आरसीबी मैच के बाद सोशल मीडिया पर नवीन उल हक और विराट कोहली के बीच बिना कोई नाम लिए भी विवाद देखने को मिला. जबसे कोहली और नवीन के बीच वो तनातनी देखने को मिली. उसके बाद से माहौल लगातार ऐसा ही बना रहता है.
लखनऊ ने केकेआर को हराकर प्लेऑफ में बनायी जगह
वहीं मैच की बात करें तो, लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए थे. टीम के लिए निकोलस पूरन ने शानदार 58 रनों की पारी खेली. लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 175 रन ही बना सकी और यह मुकाबला एक रन से हार गयी. कोलकाता की ओर से रिंकू सिंह ने 33 गेंदों पर नाबाद 67 रनों की तूफानी पारी खेली, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. लखनऊ के लिए रवि बिश्नोई और यश ठाकुर ने 2-2 विकेट चटकाए. जबकि क्रुनाल पांड्या और गौतम ने 1-1 विकेट लिए. इस जीत के साथ ही लखनऊ की टीम प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गयी.
Also Read: IPL 2023 Playoffs: गुजरात, चेन्नई और लखनऊ प्लेऑफ में, आखिरी स्थान के लिए मुंबई और बैंगलोर में जंग