बैंगलोर को मात दे चुकी है लखनऊ की टीम
लखनऊ और बैंगलोर की टीम आईपीएल 2023 में दूसरी बार एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरेंगी. इस पहले हुई टक्कर में लखनऊ ने मैच की आखिरी गेंद पर बैंगलोर को एक विकेट से मात दी थी. आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए 213 रन का लक्ष्य दिया था, जिसको लखनऊ की टीम ने 9 विकेट खोकर आखिरी गेंद पर चेज कर लिया था. ऐसे में आरसीबी के पास हिसाब बराबर करने का मौका है और टीम इस मैच में जीत के इरादे से उतरेगी. बता दें कि लखनऊ 8 मैचों में से 5 जीतकर प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है. जबकि आरसीबी 8 मैचों में से 4 मैच जीते हैं और इस समय प्वाइंट्स टेबल में पांचवे स्थान पर है.
पिच रिपोर्ट
यह मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स के होम ग्राउंड इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां की पिच पर तेज गेंदबाजों को अच्छी खासी मदद मिलती है. यहां पहली इनिंग का औसत स्कोर 157 रन है. यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है.
Also Read: IPL की विरासत के कारण हर क्रिकेटर मुंबई इंडियंस के ड्रेसिंग रूम का हिस्सा बनना चाहता है : हरभजन सिंह
कब और कहां देखें मुकाबला?
लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानि 7 बजे होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग ‘जियो सिनेमा’ एप पर उपलब्ध रहेगी. इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं. यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं.
LSG vs RCB संभावित प्लेइंग 11
लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल , काइल मेयर्स, आयुष बदोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, नवीन उल हक, रवि बिश्नोई, आवेश खान, यश ठाकुर.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, शाहबाज अहमद, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, वानिंदु हसरंगा, डेविड विली, विजय कुमार वैशाख, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज.