गुजरात और राजस्थान के बीच नंबर 1 की लड़ाई
बता दें कि संजू सैमसन की अगुवाई में राजस्थान रॉयल्स ने अब तक इस सीजन चार में से तीन मैचों में जीते दर्ज की है और प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर काबिज है. जबकि हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइंटस ने भी अभी तक चार मुकाबले में से तीन में जीत हासिल की है और प्वाइंट्स टेबल में 6 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं. ऐसे में दोनों टीमों के बीच इस मैच में नंबर 1 के लिए रोमांचक जंग हो सकती है. वहीं, मुंबई इंडियंस अब तक खेले 3 मैचों में से केवल 1 में जीत दर्ज कर पाई है और प्वाइंट्स टेबल के 9वें स्थान पर है. जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स 4 में से 2 मैचों में जीत दर्ज कर पांचवें नंबर पर है.
कहां खेला जाएगा MI vs KKR और GT vs RR मैच?
मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच मुंबई के होमग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, गुजरात टाइटंस बनाम राजस्थान रॉयल्स मैच गुजरात के होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है.
Also Read: ‘मुंह फोड़बा का..’ IPL 2023 की भोजपुरी कमेंट्री सुनकर लोट पोट हुए विराट कोहली, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
कब शुरू होगा MI vs KKR और GT vs RR मैच?
MI vs KKR मैच भारतीय समयानुसार 3 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा, जबकि दिन का दूसरा मुकाबला GT vs RR के बीच शाम 7 बजकर 30 मिनट से खेला जाएगा. दोनों ही मैच के टॉस दिए गए समय से 30 मिनट पहले होंगे.
MI vs KKR और GT vs RR मैच टीवी पर और ऑनलाइन कैसे देखें ?
आईपीएल 2023 के सभी मैचों का लाइव प्रसारण टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनलों पर किया जा रहा है. वहीं, इन दोनों मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग का लुत्फ उठाने के लिए आप जियोसिनेमा पर लॉगिन कर सकते हैं. यहां आप फ्री में आईपीएल मैचों की स्ट्रीमिंग देख पाएंगे. यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं.