लखनऊ और दिल्ली के बीच होगा रोमांचक मुकाबला
लखनऊ ने पिछले साल अपने डेब्यू सीजन में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. केएल राहुल की कप्तानी में टीम प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब रही थी. टीम के पास खतरनाक खिलाड़ियों की भरमार है. लेकिन इस मुकाबले में टीम को क्विंटन डी कॉक की कमी खल सकती है. वहीं, ऋषभ पंत की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन पिछले सीजन कुछ खास नहीं रहा था और टीम पांचवें स्थान पर रही थी. ऐसे में डेविड वॉर्नर को पंत की गैरमौजूदगी में खुद को साबित करना होगा. दिल्ली के पास ऐसा कोई भी खिलाड़ी नहीं है जो तुरुप का इक्का साबित हो सके. हालांकि, दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है.
ऐसी हो सकती है आपकी ड्रीम 11 टीम
विकेटकीपर: निकोलस पूरन
बल्लेबाज: डेविड वॉर्नर, केएल राहुल, रोवमेन पॉवेल, दीपक हुड्डा
ऑलराउंडर: मिचेल मार्श, अक्षर पटेल, मार्कस स्टॉयनिस
गेंदबाज: आवेश खान, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई
कप्तान: केएल राहुल
उपकप्तान: मिचेल मार्श
Also Read: ‘ई का हो, मुंह फोड़बा का..?’ IPL 2023 में भोजपुरी कमेंट्री सुनकर फैंस हुए लोटपोट, देखें वायरल वीडियो
लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग 11
केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेट कीपर), आयुष बडोनी, मनन वोहरा, क्रुणाल पांड्या, जयदेव उनादकट, रवि बिश्नोई, मार्क वुड
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग 11
डेविड वार्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, मनीष पांडे, सरफराज खान (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, अमन खान, चेतन सकरिया/खलील अहमद, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार
डिस्क्लेमर – ड्रीम11 पर टीम बनाना और खेलना आसान है, इसलिए इसकी आदत भी लग सकती है. इसमें वित्तीय जोखिम भी शामिल है इसलिए आप अपनी जिम्मेदारी पर ही खेलें. हम कभी भी ऐसे खेलों को प्रोत्साहित नहीं करते हैं. इस लेख काे यहां प्रकाशित करने का मकसद आपको केवल जानकारियों से अपडेट रखना है.