IPL 2023, LSG vs SRH Playing XI: आईपीएल 2023 के10वें मुकाबले में आज (7 अप्रैल) लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम टीम से जुड़ गए हैं तो वहीं लखनऊ टीम में क्विंटन डी कॉक की वापसी हो रही है. केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ टीम ने अपने पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत दर्ज की थी जबकि दूसरे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स से हार मिली. वहीं, हैदराबाद को अपने पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में दोनों टीमें इस मैच में जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी. ऐसे में यह मुकाबला कांटे की टक्कर वाला हो सकता है.
संबंधित खबर
और खबरें