LSG vs MI Dream11: लखनऊ और मुंबई के ये खिलाड़ी आपको बनाएंगे मालामाल! यहां देखिए बेस्ट ड्रीम11 टीम

आईपीएल 2023 अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है. इस ग्रैंड लीग का पहला एलिमिनेटर मुकाबला (24 मई) को लखनऊ सुपर जाएंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई के एम ए चिंदबरम स्टेडियम में खेला जाएगा.

By Saurav kumar | May 24, 2023 6:55 AM
feature

आईपीएल 2023 अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है. इस ग्रैंड लीग का पहला एलिमिनेटर मुकाबला (24 मई) को लखनऊ सुपर जाएंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई के एम ए चिंदबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है क्योंकि जो भी टीम यह मुकाबला हारेगी वह आईपीएल से बाहर हो जाएगी. वहीं जीतने वाली टीम को क्वालीफायर-2 में पहुंचेगी. ऐसे में इस मुकाबले से पहले आज हम आपको ड्रीम 11 की बेस्ट टीम के बारे में बताएंगे.

पिच रिपोर्ट

चेन्नई की एम ए चिंदबरम स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है. बल्लेबजों को यहां खूब फायदा मिलता है. लेकिन इससे साथ साथ यहां स्पिनर भी अच्छी गेंदबाजी करते हैं. इस पिच पर जमकर रन भी बनते हैं. ऐसे में टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है.

कब और कहां देखें लाइव?

लखनऊ सुपर जाएंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2023 का एलिमिनेटर मुकाबला शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानि 7 बजे होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग ‘जियो सिनेमा’ एप पर उपलब्ध रहेगी. इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं. यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं.

लखनऊ और मुंबई की बेस्ट ड्रीम11 टीम

विकेटकीपर: क्विंटन डी कॉक, ईशान किशन

बल्लेबाज: रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड

आलराउंडर: मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, कैमरून ग्रीन

गेंदबाज: रवि बिश्नोई, जेसन बेहरेनडॉर्फ, पीयूष चावला

मुंबई और लखनऊ की संभावित प्लेइंग 11

MI प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, नेहाल वढेरा, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल

LSG प्लेइंग 11

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीप), करण शर्मा, प्रेरक मांकड़, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुनाल पांड्या (कप्तान), आयुष बडोनी, कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, मोहसिन खान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version