‘मुझे ज्यादा मत दौड़ाओ’: धोनी
चेन्नई के लिए आखिरी ओवरों में एमएस धोनी लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. धोनी ने दिल्ली के खिलाफ 19वें ओवर में दो छक्के और एक चौका लगाकर टीम के स्कोर में अहम योगदान दिया. हालांकि, उन्हें रन लेते वक्त संघर्ष करते देखा गया. मैच के बाद धोनी ने कहा कि, ‘मेरा काम यही है, मैंने उनसे कहा है कि मुझे यही करना है, मुझे बहुत ज्यादा दौड़ाओ मत और यह सही काम कर रहा है. मुझे यही करना है, योगदान करने में खुशी हो रही है.’
धोनी ने गेंदबाजों को दिया जीत का श्रेय
दिल्ली कैपिटल्स पर इस जीत के साथ सीएसके प्लेऑफ के बेहद करीब है. धोनी ने इस जीत का श्रेय गेंदबाजों को दिया. उन्होंने कहा, ‘दूसरी पारी के दौरान गेंद बहुत अधिक टर्न हो रही थी. मुझे नहीं पता था कि यहां पर क्या अच्छा स्कोर होगा, हालांकि बाद में 166-170 का स्कोर सही साबित हुआ. इसलिए मैं चाहता था कि गेंदबाज अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंदें फेंके लेकिन हर गेंद पर विकेट की तलाश ना करें. तभी आप अच्छी गेंदबाजी नहीं करना शुरू करते हैं. हां, एक बल्लेबाजी यूनिट के तौर पर हम और बेहतर कर सकते हैं. आज अच्छी बात यह हुई कि मोईन और जाडेजा को भी बल्लेबाजी करने का मौका मिला.’
आईपीएल 2023 में 204 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे धोनी
बता दें कि आईपीएल के इस सीजन में एमएस धोनी का वही पुराना शानदार फॉर्म अब तक देखने को मिला है. धोनी ने अब तक 8 पारियों में 96 रन बनाए हैं और इसमें उनका स्ट्राइक रेट 204.26 का रहा है. धोनी इसमें से 6 बार नाबाद पवेलियन भी लौटे.
Also Read: IPL 2023: ‘मेरे आउट होने का इंतजार करते हैं धोनी के फैंस’, जडेजा ने सुनाई अपनी आपबीती