Murali Vijay on MS Dhoni IPL retirement: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी चतुर कप्तानी से चार बार चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल का खिताब जीताया है. 41 साल के धोनी अब भी अपने कौशल से आईपीएल 2023 में सीएसके का नेतृत्व कर रहे हैं. वहीं, ऐसा माना जा रहा है कि यह एमएस धोनी का आखिरी सीजन है. इसके बाद वह आईपीएल से भी संन्यास ले लेंगे. इस बीच भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज मुरली विजय ने धोनी के संन्यास के बारे में लगातार अटकलें लगाने के लिए मीडिया पर जमकर भड़ास निकाली है. विजय का मानना है कि धोनी से लगातार उनके संन्यास को लेकर सवाल नहीं पूछा जाना चाहिए और इससे खिलाड़ियों की मानसिकता पर भी काफी असर पड़ता है.
संबंधित खबर
और खबरें